फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। यह फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। डायरेक्टर को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी, उन्होंने अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन किया था, लेकिन बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट रही है।
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘द वैक्सीन वॉर’ की तारीफ की थी। इसी बीच कमाल राशिद खान ने फिल्म के कलेक्शन को देखते हुए ट्वीट करते हुए लिखा है कि पीएम के कहने पर तो लोग फिल्म नहीं देख रहे हैं तो फिल्म वोट कैसे देंगे। केआरके का यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है।
केआरके ने ट्वीट कर क्या लिखा
कमाल राशिद खान ने हाल ही में ट्वीट करते हुए लिखा कि “पिछले दो दिनों से मोदी जी द वैक्सीन वॉर का प्रमोशन कर रहे हैं। इसके बावजूद भी जनता इस फिल्म को देखने के लिए तैयार नहीं है। तो जब मोदी जी के कहने से जनता फ़िल्म भी नहीं देख रही है, तो फिर उनके कहने से उनको वोट कैसे देगी?”
इसी के साथ केआरके ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि “ये भाई विवेक अग्निहोत्री का अलग ही चालू है। उनकी ये फिल्म साल की सबसे बड़ी डिजास्टर बन गई है, लेकिन वह इसे मानने को तैयार नहीं है। इसी तरह कहते हैं बेशर्मी तेरा आसरा।”
पीएम ने द वैक्सीन वॉर के लिए क्या कहा था
दरअसल हाल ही में पीएम ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि “मैंने सुना है कि ‘द वैक्सीन वॉर’ नाम की एक फिल्म रिलीज हुई है जो हमारे देश के वैज्ञानिकों के अथक प्रयासों को दिखाती है जिन्होंने दिन-रात काम किया। खुद को इस उद्देश्य के लिए समर्पित कर दिया। अपनी लैब में एक ऋषि की तरह साधना की। हमारी महिला वैज्ञानिकों ने भी अदभूत काम किया। उन सारी बातों को ‘द वैक्सीन वॉर’ में दिखाया गया है। उस फिल्म को देखने के बाद गर्व हो रहा है कि हमारे वैज्ञानिकों ने ऐसा-ऐसा काम किया है।”