साउथ सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। एक तरफ जहां फिल्म को लेकर काफी विवाद बना हुआ है। फिल्म के डायलॉग्स और कुछ सीन्स विवादों के घेरे में है। फिल्म को कई जिलों में बैन करने की मांग की जा रही है।

वहीं फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। आदिपुरुष को लेकर लगातार राजनेता से लेकर बॉलीवुड एक्टर तक अपने बयान दे रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान ने फिल्म आदिपुरुष को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

कमाल राशिद खान ने क्या कहा

krk ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘अब कई लोग नाटक कर रहे हैं और कह रहे हैं और कह रहे हैं कि हे भगवान आदिपुरुष सोमवार को क्रैश हो गई। जबकि दुनिया का हर शख्स जानता था कि शुक्रवार को क्रैशड हो चुकी है। सोमवार तक तो टिकी ही नहीं। इसी के साथ केआरके ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि ‘आदिपुरुष फिल्म ओम राउत के करियर की आखिरी फिल्म है। जबकि फिल्म बवाल निर्देशक नीतीश तिवारी के करियर की आखिरी फिल्म है। दोनों को बधाई!’

केआरके ने किया ट्वीट

इसी के साथ केआरके ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि ‘दुनिया में फ़िल्मों का एक मात्र ऐसा बिजनेस है, जिस में हर कोई expert है। वो चाहे रिक्शा चलाता हो, चाय बेचता हो, कपड़े धोता हो या फिर बाल ही क्यों ना काटता हो। एक चाय बेचने वाला बिहार और बंगाल में बैठकर भी फुल कॉन्फिडेंस के साथ, किसी भी फ़िल्म को हिट या फ्लॉप घोषित कर देता है।’

प्रभास को लेकर कही यह बात

वहीं केआरके ने प्रभास की तारीफ करते हुए लिखा कि ‘आज प्रभास की जीत ये है कि वह अपनी फिल्म के निवेश की वसूली के लिए हिंदी और साउथ में दोहरा क्षेत्र बना रहे हैं। ब्लॉकबस्टर पठान ने साउथ में लगभग ₹37 करोड़ का लाइफटाइम व्यवसाय भी किया। जबकि आदिपुरुष ने हिंदी में पहले दिन ₹37 करोड़ का कारोबार किया। डबल म्यूजिक, डबल सैटेलाइट और डबल डिजिटल राइट्स के साथ।’

केआरके ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि ‘आज हिंदी के दर्शक प्रभास और अल्लु अर्जुन जैसे साउथ अभिनेताओं की फिल्में देखना पसंद करते हैं लेकिन साउथ के दर्शक हिंदी फिल्में नहीं देखते हैं, न तो हिंदी अभिनेताओं को बड़ा कलातार मानते हैं, न ही हिंदी अभिनेताओं के फैन बनने में दिलचस्पी रखते हैं। यानी साउथ में बॉलीवुड की वैल्यूलेस है।’