एक्टर और कथित क्रिटिक केआरके (KRK) अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। केआरके आए दिन एक्टर्स और बॉलीवुड (Bollywood) फिल्मों पर टिप्पणी करते नजर आते हैं। आए दिन कोई न कोई फिल्म स्टार केआरके के निशाने पर होता है। इसके अलावा केआरके अक्सर फिल्मों के रिव्यू करते भी नजर आते हैं।

एक बार फिर केआरके अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने अनुपम खेर (Anupam Kher) को अपने निशाने पर लिया है। केआरके ने अनुपम खेर की फिल्म शिव शास्त्री बलबोला के बॉक्स ऑफिस को लेकर उनपर तंज कसा है।

केआरके ने अनुपम खेर पर साधा निशाना

कमाल आर. खान खान ने हाल ही ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘सर, अनुपम खेर दिनभर इतनी चाटुकरिता करते हैं, तो काम से कम 1000 भक्तों को तो उनकी फिल्म शिव शास्त्री बलबोआ देखना चाहिए थी। अफसोस की किसी ने भी नहीं देखी। सर को इतना गया गुजर समझ लिया। यह उचित नहीं है।’

इसी के साथ केआरके ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘शाहरुख की फिल्म पठान ब्लॉकबस्टर है और अनुपम खेर फिल्म शिव शास्त्री बलबोआ ऑल टाइम डिजास्टर है। यह सच्चाई है। यह सच्चाई है। यहां तक की पीएम मोदी जी की बायोग्राफी भी फ्लॉप साबित हुई थी। यह प्रमाण है कि भक्त केवल पैसे के लिए भक्ति करते हैं। यहां तक ​​कि भक्त भी अनुपम खेर साहब जैसे टाइमली भक्तों पर अपना पैसा खर्च नहीं करते हैं।’

अनुपम खेर को बताया था फर्जी

वहीं केआरके ने बीते दिनों एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘फर्जी कश्मीरी पंडित और शिमला के सुपरस्टार अनुपम खेर की फिल्म शिव शास्त्री बलबोआ शुक्रवार को 50 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई और 23 हजार रुपये कमाए। फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपये है। किसी नए प्रोड्यूसर को फंसा कर लूटा गया।’

केआरके के ट्वीट पर कैसा है यूजर्स का रिएक्शन

सोशल मीडिया पर यूजर्स केआरके के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग जहां केआरके का साथ देते हुए अनुपम खेर पर तंज कस रहे हैं। तो वहीं अनुपम खेर के फैंस केआरके को खरी-खोटी सुना रहे हैं। कई यूजर्स कमाल खान को उनकी फिल्म देशद्रोही की याद दिला रहे हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा कि ‘केआरके तुम तीनों खानों से ही डरते हो सिर्फ।’ एक अभिषेक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सीनियर एक्टर्स की इज्जत करनी चाहिए।’