कमाल राशिद खान यानी केआरके अक्सर अपने किसी न किसी बयान को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। कमाल आर खान अक्सर अपने विवादित ट्विट्स और फिल्म रिव्यू को लेकर चर्चा में रहते हैं।
वह अपने बेतूके ट्विट्स के जरिए बॉलीवुड सेलेब्स पर निधाते नजर आते हैं। कभी सलमान खान, कभी आमिर तो कभी अक्षय कुमार जैसे सितारों को लेकर विवादित ट्वीट कर चुके कमाल आर खान ने अब सारा अली खान को निशाने पर ले लिया है। एक्टर का कहना है कि बुरा वक्त आने में समय नहीं लगता है। इसी के साथ एक्टर ने कहा है कि उन्हें सारा अली खान पर तरस आता है।
केआरके ने ट्वीट करते हुए क्या लिखा
कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “देखो बुरा समय तो कभी भी आ सकता है, जैसे सारा अली खान का आया है! आज बेचारी को कोई फिल्म देने को तैयार नहीं है! तो बेचारी शहनाज गिल के थके हुऐ शो में गई! यहां तक कि क्रिटिक भी बन गई है! अब आशीष चंचलानी के साथ फिल्मों का प्रमोशन कर रही है! तरस आता है बेचारी पर!
सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही आदित्य रॉय कपूर के साथ फिल्म ‘मेट्रो इन दिनो’में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म आठ दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा अभिनेत्री ‘ऐ वतन मेरे वतन’का भी हिस्सा हैं।
शहनाज को लेकर कही थी ऐसी बात
यही नहीं केआरके ने हाल ही में शहनाज गिल पर भी टिप्पणी करते हुए लिखा था कि क्या आपको लगता है कि शहनाज गिल ने कुछ ही सीन में भयानक अभिनय किया है? क्या आपको लगता है कि वह एक्टिंग का ए को भी नहीं जानती है? हां के लिए लाइक और ना के लिए RT।
बता दें कि शाहनाज गिल इन दिनों सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आ रही हैं। इस फिल्म में पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, वेंकटेश, भूमिका चावला, पलक तिवारी, राघव जुयाल सहित कई सितारे अहम रोल में हैं। फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।