बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर. खान (Kamal Rahid Khan) उर्फ केआरके (KRK) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। केआरके के ट्वीट अक्सर वायरल होते रहते हैं। वह कभी सेलेब्स और उनकी फिल्मों पर तंज कसते नजर आते हैं, तो कभी वह कभी फिल्मों का रिव्यू करते हैं। एक्टर लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखते नजर आते हैं। कभी तो उनके ट्वीट की तारीफ की जाती हैं, तो कभी वह विवादों में घिर जाते हैं और उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है।

केआरके पिछले काफी वक्त से शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) पर टिप्पणी करते नजर आ रहे थे। वहीं अब केआरके ने बिना किसी का नाम लिए सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का गाना ‘नय्यो लगदा’ पर निशाना साधा है। एक्टर का नया ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।

केआरके ने ट्वीट करते हुए क्या लिखा

कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हिमेश रेशमिया ने 80 के दशक का गाना पेल दिया। हिमेश ने कहा कि बूढ़ऊ कोई और करे या न करे, लेकिन मैं तेरा करियर खत्म करके ही रहूंगा।’ दरअसल सलमान के ‘नय्यो लगदा’ गाने का म्यूजिक हिमेश रेशमिया ने दिया है। केआरके का कहना है कि हिमेश ने 80 के दशक का म्यूजिक दिया है।

कमाल खान के ट्वीट पर कैसा है सोशल मीडिया यूजर्स की रिएक्शन

सोशल मीडिया यूजर्स केआरके के ट्वीट पर मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सलमान खान के फैंस केआरके की जमकर क्लास लगा रहे हैं। समीर नाम क यूजर ने लिखा कि ‘अब आप एक बार इस गाने पर डांस करते हुए इसका रिव्यू कर ही डालिए।’ सोनल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मुझे तो लगा आपके ‘देशद्रोही’ के आइकॉनिक स्टेप को कॉपी कर लिया है।’ एक यूजर लिखा कि ‘बताइए जरा कौन सा गाना है?’

सलमान खान के गाने पर कैसा है जनता का रिस्पॉस

बता दें कि सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का नया गाना ‘नइयो लगदा’ रिलीज कर दिया गया है। गाना तो लोगों को पसंद आ रहा है लेकिन इसमें सलमान के डांस का काफी मजाक उड़ाया जा रहा है। सलमान खान को सोशल माडिया पर डांस के कारण ट्रोल किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि यह गाना देसी टिकटॉक वीडियो की तरह लग रहा है।