बॉलीवुड में अपने फिल्म रिव्यू और बेबाक अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर कमाल राशिद को कौन नहीं जानता। खुद को क्रिटिक बताने वाले केआरके हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं। केआरके सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, और सामाजिक, राजनीतिक और बॉलीवुड के तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखते नजर आते हैं।
अक्सर वे अपने बयानों को लेकर ट्रोल भी होते हैं। कमाल खान को अपने बयानों के कारण जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। लेकिन केआरके अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं। अब हाल ही में एक्टर ने एक बार फिर ऐसा ट्वीट किया जिसके कारण वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। अपने इस ट्वीट में उन्होंने सलमान खान और बिग बॉस सहित सीमा हैदर तक को निशाने पर लिया है।
केआरके ने ट्वीट में क्या लिखा
कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘जिस देश में बुढ़ऊ जैसा बटला सुपरस्टार हो।’ यहां कमाल राशिद खान सलमान खान की बात कर रहे हैं। वह अक्सर अपने ट्वीट में सलमान खान को बुढ़ऊ कहकर बुलाते हैं।
कमाल खान ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि ‘बिग बॉस जैसा जनता का पसंदीदा शो हो। महेश भट्ट जैसा बेशर्म डायरेक्ट हो। शक्ति कपूर जैसा ठरकी कॉमेडियन हो। बृजभूषण शरण सिंह जैसा रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का बॉस हो। सीमा हैदर जैसी फिल्म की हीरोइन हो। उस देश का विश्वगुरु बनना पक्का ही है।’
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
कमाल खान के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि क’भी आप भी बिग बॉस के कंटेस्टेंट थे। भूलो मत।’ पंकज नाम के यूजर ने लिखा कि ‘खुद को भी शामिल कर लो लिस्ट में क्यों शर्मा रहे हो।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘और तेरे जैसा स्वघोषित क्रिटिक हो, जो किसी के भी सगे नहीं है।’
पुष्कर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भाई इंडिया आ जा आपके सुपरस्टार बनने का वक्त आ गया है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘और जिस देश में सचिन जैसा इंसान हो।’ कुलदीप नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पूरी कायनात में खराबी,एक अकेले देवपुरुष आप ही हो महाराज। वैसे ये लाइन्स मै उस भाषा में भी लिख सकता हूं जो भाषा आप दूसरों के लिए इस्तेमाल करते हो गुरु।’