एनसीपी लीडर बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद से राजनीति से बॉलीवुड तक में खौफ बन गया है। इस हत्या का तार बिश्नोई गैंग से जोड़ा जा रहा है। बाबा की मौत के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की गई थी, जिसमें इस घटना की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग द्वारा लिए जाने की बात कही गई थी। इस कांड के बाद सलमान खान (Salman khan) की सिक्योरिटी को बढ़ा दिया गया है। उन्हें Y+ सिक्योरिटी दी गई है। इस पूरी घटना के बाद डर का माहौल बन गया है। इन सबके बीच बॉलीवुड एक्टर ने लॉरेस बिश्नोई को ‘देशभक्त’ बताते हुए सरकार का बिना नाम लिए तंज कसा है।
दरअसल, जहां बिश्नोई गैंग को लेकर लोगों में खौफ आ गया है वहीं, एक के बाद एक बॉलीवुड एक्टर और खुद को फिल्म क्रिटिक्स कहने वाले केआरके लगातार बिश्नोई को लेकर एक्स पर पोस्ट शेयर कर रहे हैं। उन्होंने अपनी लेटेस्ट एक्स पोस्ट के जरिए बिना नाम लिए सरकार पर तंज कसा है। वो एक्स पोस्ट में लिखते हैं, ‘लॉरेंस बिश्नोई एक देशभक्त हैं ढेर सारे जुर्म करने के बाद भी। इसलिए, किसी एजेंसी या पुलिस को उससे मिलने की इजाजत नहीं है। इससे ये फिर से साबित होता है कि दुनिया में कोई भी आतंकवादी नहीं है।’

कमाल राशिद खान उर्फ केआरके अपनी पोस्ट में आगे लिखते हैं, ‘सिर्फ समय और राजनीति तय करते हैं कि कौन आतंकवादी है, कौन देशभक्त है और कौन इनोसेंट है?’ उनकी इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि पॉलिटिशयन्स केवल उसका इस्तेमास कर रहे हैं लेकिन, समय आएगा जब वो खत्म हो जाएगा।

केआरके ने बिश्नोई को ललकारा!
इसके साथ ही केआरके ने एक्स यानी कि ट्विटर पर एक और पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को ललकारा है। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा कि वो इससे नहीं डरते हैं। केआरके लिखते हैं, ‘दो लोग लॉरेंस बिश्नोई से नहीं डरते हैं। पहला- पप्पू यादव, जिसने लॉरेंस से अपने सारे गुडों के साथ आमने-सामने मिलने के लिए ललकारा। दूसरा- रियल टाइगर केआके, जो कहता है, कौन है बिश्नोई। चल हट हवा आने दे।’ इसके बाद लोग कमेंट बॉक्स में मजेदार रिएक्शन देने लगे और टाइगर के बारे में सवाल करने लगे कि ये कौन है।
आपको बता दें कि केआरके अक्सर अपनी बेबाकी और पोस्ट को लेकर चर्चा में रहते हैं। इनकी वजह से कई बार वो विवादों में भी आ जाते हैं। बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद उन्होंने बिना नाम लिए एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘जैसी करनी वैसी भपनी।’ उनकी इस पोस्ट को बाबा सिद्दीकी से जोड़ा जा रहा था। हालांकि, इस पर बाद में उन्होंने सफाई भी दी थी। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।