अभिनेता और क्रिटिक केआरके यानी कमाल आर. खान अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। बीते दिनों एक ट्वीट के चलते उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। जेल से बाहर आते ही एक्टर सोशल मीडिया पर दोबारा एक्टिव हो गए हैं। अब उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS ज्वाइन करने की इच्छा जताई है।

आरएसएस ज्वाइन करना चाहते हैं केआरके

कमाल आर. खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘माननीय डॉ. मोहन भागवत जी, अगर आरएसएस को मेरी जरूरत है तो मैं आरएसएस जॉइन करने के लिए तैयार हूं।’ केआरके ने अपने इस ट्वीट में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी टैग किया है।

अभिनेता के ट्वीट पर तमाम यूजर्स प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ ने उनका साथ दिया तो तमाम लोग खिंचाई करते नजर आए।

बता दें कि हाल ही में केआरके ने राजनीति में आने की बात भी कही थी। उन्होंने लिखा था कि ‘मैं जल्द ही एक राजनीतिक पार्टी ज्वाइन करने के बारे में सोच रहा हूं। क्योंकि देश में सुरक्षित रहने के लिए, नेता होना जरूरी है, अभिनेता नहीं।’

एक्टर पुनीत इस्सर ने किया स्वागत

केआरके के ट्वीट पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर पुनीत इस्सर ने लिखा कि ‘आपका संघ में स्वागत है। हर सच्चे देशभक्त का आरएसएस में हृदय से सुस्वागतम।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘सुबह 5 बजे उठ कर सबसे पास वाली शाखा में हाजिरी लगाने पहुंच जाना।’ मेहर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कौन हैं ये लोग जो हर दिन अपनी बात से पलट जाते हैं।’ गौरव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आप जहां हैं वही रहिए और सही समय पर सही बात सही तरीके से बोलिए।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘भाई ट्विटर से ज्वाइन नहीं होता है।’

केआरके पर लगे थे ये आरोप

बता दें कि हाल ही में केआरके को ऋषि कपूर और इरफान खान के खिलाफ अपमानजनक ट्वीट करने के मामले में हिरासत में लिया गया था। इसके बाद केआरके की फिटनेस ट्रेनर ने उन पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था और 2019 के इस मामले में भी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। 10 दिन जेल में रहने क बाद उन्हें जमानत मिली थी।