बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक केआरके (KRK) उर्फ कमाल आर. खान ( Kamal R. Khan) अक्सर सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं। कमाल राशिद खान के निशाने पर इंडस्ट्री में शायद ही कोई स्टार ऐसा होगा, जो उनसे बच पाया हो। वह अक्सर किसी न किसी पर तंज कसने और उनकी धज्जियां उड़ाने के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं। वह लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं।
वह अपने ट्विट्स और फिल्म रीव्यू के जरिए बॉलीवुड (Bollywood) सितारों पर निशाना साधते रहते हैं। बॉलीवुड पर तो आए दिन वह टिप्पणी करते ही हैं। लेकिन इस बार उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए मुकाबले में भारत की हार तंज कसा हैं। वहीं बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं।
केआरके ने किया ट्वीट
केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ”दुनिया की नंबर 1 भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन। इसके बाद उन्होंने 3 पॉइंट बताए हैं। पहला पॉइंट में वह लिखते हैं कि वर्ल्ड कप (World Cup) के फाइनल में पहुंचने में विफल!दूसरे में लिखते हैं कि एशियाई कप (Asia Cup) के फाइनल में पहुंचने में विफल! इसके बाद केआरके तीसरे पॉइंट में लिखते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) के फाइनल में पहुंचने में विफल! फिर भी बीसीसीआई टीम (BCCI Team) और खिलाड़ी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं। क्योंकि ऐसा हम पूरी जबर्दस्ती और बेशर्मी से ऐसा कहते हैं।”
इसी के साथ केआरके ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि ”ब्रिटिशर्स का काम ही है इंडिया और पाकिस्तान को अलग करना और एक बार फिर से उन्होंने ये काम बखूबी किया है।”
अजय देवगन ने भी दी प्रतिक्रिया
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ( Ajay Devgn) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘आपको हमेशा पूरे देश के जीतने के सपनों को हासिल करने के लिए जान लगाते हुए देखने पर चीयर करने का अनुभव हमेशा शानदार रहा है। हालांकि आपके फिनाले का सफर थोड़ा छोटा रहा। बावजूद इसके हमने इसका हर पल एन्जॉय किया। मैं आप पर पूरे देश की ओर टकटकी लगाकर देखने की वजह से पड़ने वाले दबाव की कल्पना भी नहीं कर सकता। हालांकि आपका फिनाले का सफर जल्दी खत्म हो गया। इसके बावजूद हमने हर पल एन्जॉय किया। मैं आप पर पूरे देश की ओर टकटकी लगाकर देखने की वजह से पड़ने वाले दबाव की कल्पना भी नहीं कर सकता।
अजय देवगन ने आगे लिखा कि जीत और हार हर खेल का हिस्सा होते हैं। दोनों नतीजे अकल्पनीय होते हैं। लेकिन हम आपके साथ हैं। हर हाई और लोज में, हर मुश्किल और हर घड़ी में, हम दुनिया की बेस्ट टीम के साथ खड़े हैं। हम मजबूती से दोबारा वापसी करेंगे। आपका फैन अजय देवगन