बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। वह लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखते नजर आते हैं। आए दिन वह कभी किसी फिल्म पर तंज कसते नजर आते हैं तो कभी उनके निशाने पर कलाकार और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर होते हैं। वह लगभग हर मुद्दे पर ट्वीट करते नजर आते हैं।

केआरके एक बार फिर अपने सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने जरनैल सिंह भिंडरावाले को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किए है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

केआरके ने ट्वीट करते हुए क्या लिखा

कमाल आर. खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘एक ब्रिटिश लेखक की एक किताब के अनुसार। जब सेना ने ब्लू स्टार ऑपरेशन शुरू किया तो भिंडरावाले को कई लड़ाकों ने गुप्त तरीके से भागने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने मना करते हुए कहा था कि मैं इतिहास में एक कायर के रूप में नहीं बल्कि एक योद्धा के रूप में याद किया जाना चाहता हूं।’

इसी के बाद केआरके ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि ‘मुझे नहीं पता क्यों? लेकिन मुझे भिंडरावाले और रजनीश के बारे में ज्यादा से ज्यादा सुनना अच्छा लगता है। दोनों ने मुझे बहुत अधिक आकर्षित किया है। मैं मुगलों,अंग्रेजों या स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में नहीं सुनना चाहता।’

इसी के साथ केआरके ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘किताब के मुताबिक जब सैनिक पहले से ही स्वर्ण मंदिर में मौजूद थे उस दौरान भिंडरांवाले से पूछा कि अब मिलिट्री एक्शन लेने को तैयार है, तो क्या आपको डर नहीं लगता? इस भिंडरावाले ने जवाब दिया था कि वह सच्चा सिख नहीं हो सकता जो मौत से डरता हो।’

बता दें कि जरनैल सिंह भिंडरावाले का जन्म 2 जून 1947 को रोडे गांव में हुआ था। उसका नाम जरनैल सिंह ही था। जब वो सिध धर्म और ग्रंथों की शिक्षा देने वाली संस्था ‘दमदमी टकसाल’ का अध्यक्ष चुना गया जिसके बाद उसके नाम के साथ भिंडरावाले जुड़ गया। इस संस्थान की कमान संभालने के कुछ साल बाद ही पंजाब में उथल- पुथल पैदा हो गई थी। 80 के दशक में पंजाब में हिंसक घटनाएं बढ़ने लगी। 1982 में भिंडरावाले ने स्वर्ण मंदिर को अपना घर बना लिया। इसके बाद इंदरा गांधी की सरकार ने ऑपरेशन ब्लू स्टार लॉन्च किया और 6 जून को भिंडरावाले को मार गिराया गया।