डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया लगातार गिरकर रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर में मजबूती जारी है। 14 जुलाई को डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 79.99 के स्तर तक पहुंच गया। बुधवार को जारी आंकड़ों से पता चलता है कि अमेरिका में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जून में 41 साल के उच्च स्तर 9.1% पर पहुंच गया।
इस मसले पर विपक्षी दल मोदी सरकार पर हमलावर हैं। सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ी है। वहीं बॉलीवुड एक्टर कमाल आर.खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तंज कसा है।
केआरके ने किया ट्वीट: बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान ने भारतीय मुद्रा के निचले स्तर पर पहुंचने को लेकर मोदी सरकार का मजाक उड़ाया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि सभी भारतीयों को इस उपलब्धि के लिए बधाई। अब $1= ₹80!मेक इन इंडिया धमाल मचा रहा है, सबका साथ डॉलर का विकास। इसी के साथ केआरके ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि ओप्पो वीवो जैसी चीनी की कंपनियां ₹5550Cr लूट कर भाग गईं, उनके भाग जाने के बाद ईडी को याद आया कि उनकी भी जांच करनी थी।
राहुल गांधी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि ‘रुपया 40 पर: ‘स्फूर्तिदायक’, 50 पर : ‘भारत संकट में’, 70 पर: आत्मनिर्भर, 80 पर : अमृतकाल।
वरुण गांधी ने जताई चिंता: सांसद वरुण गांधी ने भारतीय रुपये के गिरते स्तर को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि लगातार गिर रहे रुपये के मूल्य से प्रभावित है हर भारतीय का जीवन और क्षीण है हमारा आत्मविश्वास। सरहद पर राष्ट्र की रक्षा करने वाले सैनिकों की तरह RBI को रसातल में जाते रुपए को बचाने के लिए हर संभव कदम उठाने होंगे। रुपया सिर्फ मुद्रा नहीं, राष्ट्र का आत्मसम्मान है! हमारी पहचान है!
बता दें अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 80 प्रति डॉलर के ऐतिहासिक निचले स्तर के पास पहुंच गया है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में गुरुवार को रुपया 18 पैसे से कुछ अधिक की गिरावट के साथ 79.9975 प्रति डॉलर के अपने ऐतिहासिक निचले स्तर पर आ गया। भारतीय रुपये की गिरती कीमत का कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी डॉलर का मजबूत होना है।