बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) की की फिल्म ‘भोला’ (Bholaa) जल्दी ही सिनेमाघर पहुंचने वाली है। इस फिल्म को मेकर्स 30 मार्च के दिन रिलीज कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म को लेकर फैंस के बीच भारी एक्साइटमेंट हैं। फिल्‍म के ओपनिंग डे के लिए एडवांस बुकिंग रिलीज से 12 दिन पहले ही शुरू कर दी गई। जिसकी पहले दिन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं।

जो उम्मीद से काफी कम हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान ने फिल्म का क्लाइमेक्स रिवील कर दिया है। इसी के साथ केआरके ने अजय देवगन का भी मजाक उड़ाया है।

केआरके ने बताया भोला का क्लाइमेक्स

कमाल राशिद खान अजय देवगन की फिल्म भोला के रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर कई ट्वीट कर चुके हैं। वहीं बीते दिनों प्रेस शो के बाद एक्टर ने ट्वीट करते हुए फिल्म और अजय देवगन का मजाक उड़ाया है।

एक्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘भोला का प्रेस शो हो चुका है और समोसा क्रिटिक तक डिप्रेशन में हैं। 30 मिनट की फिल्म के बाद फिल्म में रात हो जाती है और ऑडियंस अजय देवगन को उनके रंग की वजह से देख ही नहीम पाती है। ये साउथ इंडियन फिल्म कैथी की फ्रेम टू फ्रेम कॉपी है। जिसे झेलना मुश्किल है। अजय गलत नहीं हो सकते।’

कमाल खान ने उड़ाया अभिषेक बच्चन का मजाक

इसी के साथ केआरके ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि ‘अभिषेक बच्चन फिल्म के आखिर में आते हैं। जिसका सिर्फ एक हाथ है, यानी वो शोले के गब्बर सिंह हैं। वो वादा करते हैं कि भोला 2 में बदला लेगें। लेकिन ‘भोला 2′ बनेगी कैसे? जब भोला ही डिजास्टर हो जाएगी।’

‘कैथी’ की रिमेक है ‘भोला’

बता दें कि अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म कैथी की हिंदी रीमेक है। कैथी को निर्देशक लोकेश कनगराज ने बनाया था। जिसमें सूर्या के भाई कार्थी लीड रोल में थे। भोला को अजय देवगन ने खुद डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में उनके साथ आमला पॉल हैं। साथ ही तबू भी एक अहम किरदार में नजर आएंगी।