उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 15 अप्रैल की देर रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई। कॉल्विन अस्पताल के पास अतीक अहमद और अशरफ पर जिस वक्त गोलियों से हमला किया गया, उस समय उन्हें पुलिस वाले और मीडियाकर्मी घेरे हुए थे।
इससे 2 दिन पहले ही अतीक के बेटे असद का भी एनकाउंटर कर दिया गया था। अब ऐसे में सवाल है कि योगी सरकार जो अबतक अपने कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जानी जाती थी, उसे लेकर सवाल खड़ा हो गया है।
अतीक और उसके बेटे की मौत के बाद मीडिया पर लगातार उसके परिवार की कहनी दिखाई जा रही है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान ने मीडिया पर भड़कते हुए ट्वीट किया है। उनका कहना है कि अतीक के परिवार का मजाक उड़ाया जा रहा है।
केआरके ने ट्वीट करते हुए क्या लिखा
कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘चलो अतीक अहमद को मार दिया, उसके भाई को मार दिया, उसके बेटे को मार दिया! अब उस परिवार का न्यूज़ चैनल्स पर मज़ाक़ क्यों उड़ाया जा रहा है? क्या ये अच्छी बात है? बुरा वक़्त तो कभी भी किसी का भी आ सकता है! लेकिन थोड़ी मर्यादा रखिए! किसी की मौत से पैसे मत कमाइये!’ बता दें कि केआरके ने अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखते नजर आते हैं। अतीक की मौत के बाद से ही वह लगातार इस मु्द्दे पर ट्वीट कर रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
केआरके के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। राजेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘माफिया डॉन तुम्हारा रिश्तेदार था क्या जो इतना परेशान हो रहे हो, पता चलना चाहिए देश को कि वह कितना बड़ा अपराधी था।’ अनुज नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जितने ट्वीट अभी कर रहे हो आप उतने पहले कभी किसी और के लिए नहीं किए। आपको दर्द फील नहीं होता।’ राज नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आप तो किसी एक्टर की फिल्म फ्लॉप होने पर इतने खुश होते हैं, फिर आप क्या किसी को शिक्षा दे रहे हैं।’
सत्यपाल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अतीक अहमद ने 200 से ज्यादा परिवार उजाड़े हैं उनसे कोई हमदर्दी नहीं। अपराधी में धर्म क्यों देख रहे हो इतनी सहानुभूति क्यों।’ रोहित नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये मीडिया है भैया, इनकी रोजी रोटी यही, ये निर्भर आम आदमी पर करता है कि वह कितना उसे देखे, आजकल न्यूज चैनल में न्यूज तो नीचे हेडिंग्स में चलती है बाकी तो टाइम पास , आपने ज्यादा देखा तो मानसिक रोग विशेषज्ञ से मिलना पड़ेगा। अतः इनसे दूरी अच्छी, मैंने कोविड से दूरी बना ली। आप कर लो।’