इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक ‘आदिपुरुष’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे काफी पसंद किया गया। फिल्म में अभिनेता प्रभास राम, कृति सेनन सीता और सनी सिंह लक्ष्मण का रोल करते दिखाई देंगे। जबकि अभिनेता सैफ अली खान को लंकापति रावण के रूप में देखा जाएगा।
फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर क्रेज बढ़ गया है। इसी बीच फिल्म की ओपनिंग और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने ट्वीट करते हुए बताया है कि फिल्म पहले दिन 150 करोड़ से अधिक का कलेक्शन करेगी।
दरअसल केआरके खुद को ट्रेड एनालिस्ट मानते हैं और बॉलीवुड सितारे और उनकी फिल्मों के लेकर अक्सर ही अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आते हैं। वह लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखते नजर आते हैं। इसी क्रम में अब उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म आदिपुरुष के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर बड़ी बात कही है।
कमाल राशिद खान ने किया ट्वीट
कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘आदिपुरुष केवल भारत में पहले दिन 150 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है. यह पहले हफ्ते में 1000 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। प्रभास का साउथ में शाहरुख खान से ज्यादा क्रेज है।’ केआरके का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिल्म का बेस्ब्री से इंतजार कर रहे दर्शक इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
कब रिलीज हो रही है फिल्म
बत दें कि आदिपुरुष 16 जूव को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। गौरतलब है कि जब फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था तो राम, रावण और हनुमान के लुक को लेकर काफी विवाद देखने को मिला था।
जिसके बाद इसके वीएफएक्स पर दोबारा काम हुआ है। ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर धमाकेदार ट्रेलर को दुनियाभर के लोगों और कलाकारों से बेहद प्यार मिल रहा है। फिल्म के ट्रेलर को टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर रिलीज किया गया था।