नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के उन गिने-चुने अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल हैं, जो अपने अभिनय कौशल की वजह से लोगों के दिल में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। एक्टर ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने दम पर मुकाम बनाया है। वह एक बेहतरीन अभिनेता हैं और अपनी शानदार और दमदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

बीते दिनों अभिनेता की फिल्म जोगीरा सारा रा रा रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अभिनेता का जुदा अंदाज देखने को मिला था। हालांकि जोगीरा सारा रा रा बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई तो नहीं कर पा रही है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने अपना दर्द बयां किया था।

जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके जैसे कलाकारों के साथ किसी ने बिग बजट फिल्में नहीं बनाई हैं। नवाजुद्दीन के इस स्टेटमेंट पर अब कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने तंज कसा है। केआरके ने एक्टर को शीशा देखने की नसीहत दी है।

केआरके ने ट्वीट कर क्या लिखा

कमाल राशिद खान ने हाल ही में ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘नवाजुद्दीन ने हालिया इंटरव्यू में कहा कि किसी ने भी उन्हें सोलो हीरो के तौर पर बिग बजट फिल्म ऑफर नहीं की है। डियर नवाजुद्दीन आप शीशे में अपना चेहरा देखें और आपको समझ में आएगा, कि अगर आपको कोई छोटा रोल भी ऑफर कर रहा है, तो ये बहुत बड़ी बात है, क्योंकि आप लुक्खे जैसे दिखते हैं।’ केआरके का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

यूजर्स केआरके के इस ट्वीट के बाद कमाल खान को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं और जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘वो आपसे लाख गुना अच्छा दिखता है। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि उसका दिल भी आपसे बड़ा होगा।’ यश नाम के यूजर ने लिखा कि  ‘आपको भी अपने आप को शीशे में देखने की जरूरत है, और यह सोचने की जरूरत है कि इतना कॉन्फिडेंस आपको कहां से आ रहा है। कम से कम नवाज को बैक टू बैक दो फिल्में मिल तो रही हैं, लेकिन इस दुनिया में कोई आपको गेटकीपर तक की नौकरी नहीं देगा, फिल्में तो दूर की बात हैं। ‘

एक्टर की अपकमिंग फिल्में

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ ने किस्मत ही पलट दी। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। नवाजुद्दीन के पास इस साल करीब 8 फिल्में हैं, जिनमें ‘हड्डी’, ‘सैंधव’, ‘अद्भुत’, ‘टिकू वेड्स शेरू’, ‘नूरानी चेहरा’, ‘बोलें चूड़िया’ और ‘संगीन’ शामिल हैं। उनकी ‘जोगिरा सारा रा रा’ मई में रिलीज हुई।