बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और तबु स्टारर फिल्म भोला रामनवमी के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। एक्शन से भरपूर फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म की ऑपनिंग ठीक-ठाक रही थी। दूसरे दिन कमाई में गिरावट देखने को मिली।
हालांकि वीकेंड पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाई है। 100 करोड़ के बजट में बनी भोला को देशभर के चार हजार स्क्रिन्स पर रिलीज किया गया है। भोला का डायरेक्श अजय देवगन ने किया है। फिल्म में तबू, दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा जैसे शानदार कलाकारों ने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है।
फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन बीत चुके हैं और फिल्म ने महज 50 करोड़ का आंकड़ा ही पार किया है। इसी बीच भोला के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का मजाक उड़ाते हुए केआरके ने अजय देवगन पर तंज कसा है। कमाल खान का कहना है कि अजय देवगन बॉलीवुड एक्टर्स की सफलता से जलते हैं।
केआरके ने ट्वीट करते हुए क्या लिखा
कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मेरे सूत्रों के मुताबिक भोला के डिजास्टर रिजल्ट के बाद अजय देवगन डिप्रेशन में चले गए हैं और उन्होंने अपना फोन बंद कर दिया है। अजय ₹100 करोड़ एक वीक में कारोबार की उम्मीद कर रहे थे, जो कि नहीं हुआ। बॉलीवुड के लोग अच्छी तरह जानते हैं कि अजय हर दूसरे अभिनेता की सफलता से जलते हैं।’
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
केआरके के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अमित नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अब क्या करें साहब अच्छे दिन तो आये नहीं ट्रकवाले करे भी तो क्या?’ एक यूजर ने लिखा कि ‘अजय आपकी तरह किसी से नहीं जलते। आप अजय देवगन से जलते हैं। 101% यकीन है कि भोला 100 करोड़ क्लब में प्रवेश करेगी और सुपरहिट होगी।’
रौनक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कपिल के शो मी प्रमोशन का रिजल्ट है ये।’ बता दें कि फिल्म ने गुरुवार को 11.20 करोड़ की कमाई की थी। जबकि शुक्रवार यानी दूसरे दिन 7.40 करोड़ की कमाई की थी। तीसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 12.10 करोड़ थी। वहीं फिल्म ने रविवाक को 13.75 करोड़ा का कलेक्शन किया था। वहीं सोमवार को भी फिल्म ने अच्छी कमाई की है।