बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस की गिनती 90 के दशक की टैलेंटेड एक्ट्रेस में की जाती है। हाल ही में 25 जनवरी को, भारत सरकार ने इस वर्ष के लिए पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई है। इस बार अभिनेत्री रवीना टंडन पद्मश्री से सम्मानित होने वाली एकमात्र अभिनेत्री बनीं।
रवीना टंडन को साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। अब इस बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भड़कते हुए ट्वीट किया है।
केआरके ने ट्वीट करते हुए क्या लिखा
कमाल राशिद खान ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन को इस साल “तू चीज बड़ी है मस्त मस्त” जैसे गानों के लिए पद्म सम्मान से नवाजा गया है। क्या ये पद्म पुरस्कारों का मजाक नहीं है?’
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
केआरके के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। शेखर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बॉलीवुड अवार्ड तो बदनाम कर चुके ये लोग, अब देश की बारी।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘सरकार ने पद्म अवार्ड और नेशनल आवार्ड को मजाक बना दिया है।’ मीना नाम की यूजर ने लिखा कि ‘पद्म सम्मान तो अब ऑनलाइन शॉपिंग की तरह हो गया है, जिसे भी चाहिए वह खरीद सकत है।’ कुनाल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘एकता कपूर और करण जौहर को देकर भी मजाक उड़ चुका है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘एक दिन आपको भी मिल सकता है।’ धर्म नाम के यूजर ने लिखा कि ‘वैसे तो बॉलीवुड में किसी का नहीं बनता पद्म सम्मान लेकिन ऐश्वर्या राय, कंगना, सैफ अली खान को मिल सकता हैं तो किसी को भी दे दो। कभी पैसे देकर तो राजनीति के दम पर मिल जाता है।’
रवीना टंडन ने इस फिल्म से किया था डेब्यू
बता दें कि रवीना टंडन ने महज 17 साल की उम्र में बॉलीवुड डेब्यू किया था। उन्होंने साल 1991 में ‘पत्थर के फूल’ फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। रवीना ने ‘मोहरा’, ‘अंदाज़ अपना अपना’, ‘लाडला’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘दुल्हे राजा’ समेत कई हिट फिल्मों में काम किया। अभिनेत्री को आखिरी बार दक्षिण भारतीय ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में काम करते देखा गया था। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की गई थी। एक्ट्रेस जल्द ही संजय दत्त के साथ ‘घुड़चढ़ी’ में नजर आएंगी। उनके पास अरबाज खान की ‘पटना शुक्ला’ और उनकी नेटफ्लिक्स वेब सीरीज का दूसरा पार्ट ‘अरण्यक’ भी पाइपलाइन में है।