दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को रविवार देर रात सीबीआई ने 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। सिसोदिया को को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने पूरे देश में प्रदर्शन का ऐलान किया है। सिसोदिया की गिरफ्तारी आप पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है।
इसी बीच बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि क्रिमिनल्स खुले आम बिना किसी डर के रेप और हत्या कर रहे हैं और शिक्षा मंत्री को गिरफ्तार किया जा रहा है। उन्होंने देश पर हो रहे अपराधों पर चिंता जाहिर की है।
केआरके ने किया ट्वीट
कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘क्रिमिनल्स देश भर में खुले घूम रहे हैं! बिना किसी ख़ौफ़ के रेप और हत्या कर रहे हैं! शिक्षा मंत्री को जेल में डाला जा रहा है! इससे क्या बदल जाएगा? भारत की तरक़्क़ी हो जाएगी? समझ में नहीं आ रहा कि आखिर देश में हो क्या रहा है। मैं बिल्कुल हैरान हूं।’ इसी के साथ जाने माने फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मनीष देश इकलौते ऐसे राजनीतिज्ञ हैं ,जिन्होंने स्कूल और शिक्षा पर सबसे ज़्यादा फ़ोकस किया।’
कमाल खान के ट्वीट पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
केआरके के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘देश मे 2 लोग काम कर रहे है, सिसोदिया और गडकरी, दोनों को उसकी सजा मिल रही है। देश मे तानाशाही पूरे जोर पर है। ये आपातकाल नहीं है लेकिन उससे जादा है।’ अमित नाम के यूजर ने लिखा कि ‘देश में मजाक चल रहा है, पढ़े लिखे जेल में बंद पड़े हैं और गुंडे राज कर रहे हैं।’
वहीं महावीर नाम के यूजर ने केआरके के पर निशाना साधते हुए लिखा कि ‘पाकिस्तान की चिंता किजिए आप।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘आप लंदन में रहो वहां के पीएम बन जाओ।’ सोनू नाम के यूजर ने लिखा कि ‘शराब मंत्री कहने में शर्म आ रही है क्या ? छोटी छोटी बात पर कोर्ट जाने वाले अब कोर्ट क्यों नही जा रहे हैं ?’
इन महत्वपूर्ण विभागों का कार्यभार संभालते हैं सिसोदिया
बता दें कि मनीष सिसोदिया वित्त विभाग, योजना विभाग, गृह, शिक्षा, उच्च एंव तकनीकि शिक्षा, स्वास्थ्य, लोक कल्याण विभाग, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग, शहरी विकाश आबकारी, कला, संस्कृति एवं विभाग, सेवा, भू एंव इमारत, जल बोर्ड आदि सिसोदिया ही देखते हैं।
