बिहार के भागलपुर में सुलतानगंज-अगुवानी गंगा नदी पर 1700 करोड़ की लागत से बन रहे निर्माणाधीन फोरलेन पुल एक बार फिर से ढह गया है। अगुवानी-सुल्तानपुर पुल उद्घाटन से पहले ही गंगा नदी में समा गया। यह पहली बार नहीं है, जब इस पुल का कोई हिस्सा गिरा हो, इससे पहले भी इसका एक हिस्सा टूट चुका है।
अब इस पर सियासत शुरू हो गई है। पुल के गिरने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। खगड़िया में हुई इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला। इसके बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आनन-फानन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने बताया कि पुल में खामियां थीं यही वजह है कि इसे गिराया जा रहा।
अब इस पर बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। केआरके ने ट्वीट करते हुए कहा कि अगर ऐसा किसी दूसरे देश में होता तो अब तक पुलिस बनाने वाली कंपनी के मालिक को जिंदगीभर के लिए जेल भेज दिया गया होता। निर्माणाधीन पुल गिर गया और कोई जिम्मेदार नहीं है। ऐसा सिर्फ भारत में ही होता है।
केआरके ने ट्वीट करते हुए क्या लिखा
कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बनता हुआ पुल भरभराकर गिर पड़े, और कोई ज़िम्मेदार ना हो, ये सिर्फ़ और सिर्फ़ भारत में ही होता है। अगर ऐसा किसी गल्फ कंट्री में हो यूके, यूरोप, अमेरिका या कनाडा में हो, तो पुल बनाने वाली कंपनी के मालिक को ज़िंदगी भर जेल में रहना पड़ेगा और पूरे नुक़सान की भरपाई करनी पड़ेगी। केआरके का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
केआरके के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। मुकेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘यह जो ज़िम्मेदार है वही क़ानून बनाते है तो कौन ऐसा क़ानून बनाएगा की ख़ुद ही फंस जाए। गल्फ कंट्री में तो ऐसा क़ानून बनाना और पालन कराना बहुत आसान है। पर असली तारीफ़ तो यूके, यूरोप, अमेरिका और कनाडा के सिस्टम को देनी चाहिए जो काफ़ी ईमानदार है इस मामले में।’
बता दें कि पुल का निर्माण 2015 से चल रहा है। इसकी लागत 1710.77 करोड़ रुपए है। एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन लिमिटेड कंपनी इसे बना रही है।