बॉलीवुड एक्टर और क्रिटिक कमाल आर. खान उर्फ केआरके आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। वह अक्सर बॉलीवुड सितारों पर अपनी टिप्पणी को लेकर मीडिया की चर्चा में रहते हैं। कभी वह किसी फिल्म का रिव्यू करने लगते हैं तो कभी उनके निशाने पर कलाकार और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर होते हैं।
अपने ट्विट्स की वजह से कई बार उन्हें मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा है। वहीं केआरके एक बार फिर अपने सोशल मीडिया पोस्ट के चलते सुर्खियों में हैं। इस बार कमाल खान ने अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म सेल्फी के बहाने करण जौहर पर निशाना साधा है और उन्हें देश छोड़कर भागने की सलाह दे दी है।
केआरके ने ट्वीट करते हुए क्या लिखा
कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘फिल्म ‘सेल्फी’ का अधिकतम लाइफटाइम कलेक्शन 12 करोड़ रुपये होगा! इसका मतलब है कि करण जौहर को पांच करोड़ रुपये का शेयर मिलेगा! अपने ऑफिस का एक महीने का खर्च निकालने के लिए यह धनराशि पर्याप्त है। मुझे लगता है कि करण को अब यूएसए भाग जाना चाहिए। नहीं तो मुकेश अंबानी का कर्ज चुकाने के लिए उन्हें अपना घर बेचना पड़ेगा।’
केआरके यहीं नहीं रुके उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि ‘करण जौहर ही एक भले व्यक्ति थे, जिन्होंने सबसे पहले सुशांत सिंह राजपूत को परेशान किया था। उनकी फिल्म ड्राइव को सीधे ओटीटी पर रिलीज कर दिया। इससे सुशांत खुश नहीं थे। उनकी मौत के बाद से ही करण की फिल्में फ्लॉप होती जा रही हैं।’
इसी के साथ केआरके ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘200 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म सेल्फी का लाइफटाइम बिजनेस 10 करोड़ रुपये होगा। यह बड़ी डिजास्टर है।’
कंगना रनौत ने भी साधा था निशाना
वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी सेल्फी के खराब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था कि ‘फि़ल्म सेल्फी ने पहले दिन मुश्किल से 10 लाख की कमाई की और इस फिल्म के बारे में एक कोई भी बात नहीं कर रहा। मैं करण जौहर की फिल्म सेल्फी के फ्लॉप होने की खबर सर्च कर रही थी तो मैंने पाया कि सभी खबरें मेरे बारे में है। जिस तरह वह मुझे परेशान करते हैं, उस तरह से देखा जाए, तो उनकी फिल्म को एक भी अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली।’