बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके आए दिन किसी ना किसी वजह से खबरों का हिस्सा बने रहते हैं। एक्टर अक्सर बड़ी-बड़ी फिल्मों का रिव्यू करते नजर आते हैं। इसके अलावा वह देश दुनिया के लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखते नजर आते हैं।

इतना ही नहीं केआरके बॉलीवुड के सेलेब्स पर भी अक्सर ताने कसते नजर आते हैं। इन दिनों केआरके सलमान और उनकी फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर जमकर ट्वीट कर रहे हैं। कभी वह फिल्म के कलेक्शन को लेकर सलमान खान का मजाक उड़ाते हैं। तो कभी वह उनकी तुलना शाहरुख खान से करते नजर आते हैं।

इसी क्रम में केआरके का नया ट्वीट सामने आया है। इस ट्वीट में वह सलमान खान और शाहरुख खान के बीच अंतर को बताते नजर आ रहे हैं। जहां वह किंग खान की जमकर तारीफों को पुल बांध रहे हैं तो वहीं दबंग खान की जमकर बुराईयां करते नजर आ रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि आखिर केआरके ने अपने नए ट्वीट में क्या लिखा है।

कमाल राशिद खान ने ट्वीट में क्या लिखा

केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बुढ़ऊ और सलमान खान में क्या है ? इसके बाद ट्वीट में केआरके ने शाहरुख खान की तारीफ करते हुए लिखा कि शाहरुख एक अच्छे अभिनेता और शानदार वक्ता हैं। SRK में अभी भी अनुग्रह और गरिमा है। शाहरुख आज भी आम आदमी की तरह ही बर्ताव करते हैं। शाहरुख पढ़े-लिखे और समझदार हैं।

वहीं कमाल राशिद खान ने अपने ट्वीट में आगे सलमान पर निशाना साधते हुए लिखा कि बुढ़ऊ अनपढ़ है और एक मूर्खों की तरह व्यवहार करते हैं। वह एक्टिंग के बारे में कुछ नहीं जानते। केआरके का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

‘किसी का भाई किसी की जान’ कलेक्शन

बता दें कि 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने ओपनिंग डे पर 15.81 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं शनिवार को फिल्म की कमाई में उछाल आया और इसने 25.75 करोड़ रुपये कमाए रविवार को भी फिल्म की कमाई 26.61 करोड़ रही। इसके बाद सोमवार को फिल्म की कमाई महज 10.17 करोड़ ही रही। वहीं पांचवें दिन ‘किसी का भाई किसी की जान’ महज 7.5 करोड़ ही कमाई कर पाई। इसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 85.34 करोड़ हो गया है। फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित इस फैमिली ड्रामा फिल्म में पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, राघव जुयाल, जस्सी गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, जगपति बाबू, वेंकटेश, विजेंदर सिंह जैसे कलाकार नजर आए हैं।