ज्ञानवापी मस्जिद, कुतुबमीनार, जामा मस्जिद को लेकर मचे विवाद के बीच हर कोई अपनी राय दे रहा है। इतिहास पर खूब बहस हो रही हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए उन्हें सम्राट कह दिया है। कमाल आर खान (KRK) के ट्वीट पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए उनकी खिंचाई कर रहे हैं।

KRK ने ट्विटर पर लिखा कि ‘देखो मैं आज आप लोगों को सच-सच बता देता हूं कि ताजमहल, लाल किला मुगलों ने नहीं बनवाया था! सच ये है कि ताजमहल और लाल किला मोदी जी ने ही बनवाऐ थे, जब वो पिछले जन्म में एक सम्राट थे!’ एक और ट्वीट करते हुए कमाल आर खान ने लिखा कि ‘मेरा मतलब है जब वो सम्राट के महल के द्वार पर चौकीदार थे।’

लोगों की प्रतिक्रियाएं : कुमार वर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘माना मुगलों ने ही देश की ऐतिहासिक इमारत को बनाया लेकिन भारत से बाहर कोई ऐसी इमारत तो बताओ जो मुगलों ने बनाया हो। देश के बाहर उनके दिमाग की बैटरी नहीं चलती थी जो भारत में ही चार्ज होने लगी थी।’ मनीष नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मुगलों ने साउदी में कुछ क्यों नहीं बनवाया था?’

विक्रांत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘हां जी बिलकुल सही कहा, ये सब आपको इसलिए पता है क्योंकि आप एक कारीगर थे और वहां मोदी से कोड़े खा-खा कर ताजमहल को बनाया करते थे, आपको सब याद आया है तो ये भी तो लिख देते।’ शवाज खान ने लिखा कि ‘मोदी ने बनवाया तो नहीं था लेकिन बेच सकते हैं कुछ दिन में।’ उमेश अग्रवाल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मोदी और अमित शाह के गद्दी से उतरने के बाद ही आप हिन्दुस्तान वापस आना।’

बता दें कि KRK अक्सर अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं। यूपी चुनाव के वक्त तो उन्होंने यह भी कह दिया था कि अगर यूपी में दोबारा बीजेपी की सरकार आती है तो वह वापस भारत नहीं आएंगे। हालांकि बीजेपी की सरकार बनने पर KRK ने कहा था कि पीएम मोदी जुमला बोल सकते हैं तो क्या मैं नहीं बोल सकता हूं।