डॉलर के मुकाबले रूपये में हो रही गिरावट को लेकर केंद्र सरकार पर लोग तंज कस रहे हैं। अक्सर केंद्र सरकार को ट्वीट कर घेरने वाले बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान ने भी इस पर चुटकी ली है। KRK ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और केंद्र सरकार पर हमला बोला है। 

KRK ने लिखा कि “आज रुपये की कीमत US Dollar के मुकाबले 79 को पार कर चुकी है! हमारी आंखें खुली हैं! हम देख रहे हैं, कि हमें कोई लूट रहा है! लेकिन फिर भी हम कुछ नहीं कर सकते! 2014 से 2022 तक सब की दौलत 50% लुट चुकी है! फिर भी सब खामोश हैं! अड़ानी, अम्बानी और मोदी जी की खुशी में ही खुश हैं!’

एक और ट्वीट कर KRK ने लिखा कि ‘भाई साहब सुधीर चौधरी, आज एक डॉलर की कीमत ₹79 हो गई है। आप जल्दी से रुपया कमजोर होने के फायदे बताना शुरू कर दो। उन्होंने लिखा कि ‘मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि 2024 में इंडिया का रुपया बांग्लादेश के टके से भी कमजोर हो चुका होगा! उसके बाद हिंदुस्तान के लोग नौकरी करने बांग्लादेश जाया करेंगे!’

कमाल आर खान ने लिखा कि ‘आज देश के हर प्रांत में किसी ना किसी वजह से हाहाकार मची है! इसकी वजह से सिर्फ और सिर्फ बेरोजगारी है! जब नौजवानों के पास रोजगार नहीं होगा, तो उनको मरने जीने से क्या फर्क पडता है! और नेता सिर्फ माल बटोरने में व्यस्त हैं!’ 

KRK के ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘आप पहले ही भारत छोड़ चुके हैं, फिर यहां जो हो रहा है उसकी चिंता क्यों कर रहे हैं? अगर आप सुधार चाहते हैं तो वापस आएं और भारत की धरती पर कुछ करें। या फिर बस चुप रहो।’ राजकुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भाई यूएस, यूरोप में भी बेरोजगारी है क्या? वहां भी सर तन से जुदा, सड़क पर नमाज और हिंसक विरोध हो रहा है। भाई छुपाओ मत, जो गलत है वो गलत है।’

अनिरुद्ध गांगुली ने लिखा कि ‘भाई तुम जो भी चीज यकीन के साथ बोलते हो ना वो हर समय गलत ही होती है। उदाहरण के लिए – बाहुबली 2, केजीएफ 2 की समीक्षा, राहुल गांधी को ईडी गिरफ्तारी करेगा, ये सब गलत हुआ, जो आपने कहा, हुआ ही नहीं।’ विशाल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘तुम ढाका शिफ्ट हो जाओ और अपने भाई बहन रोहिंग्या को भी ले जाओ, वहां सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था है। भाई साहब पूरा हिंदुस्तान दुआ करेगा आपके लिए।’