बॉलीवुड अभिनेता कमाल आर खान अक्सर अपने ट्वीट और विवादित बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं। कमाल आर खान (KRK) मूवी क्रिटिक के तौर पर भी जाने जाते हैं। अक्सर बॉलीवुड के अभिनेता और अभिनेत्रियों के खिलाफ जमकर बयानबाजी करते हैं। इसी बीच KRK ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उन्होंने अपना नाम बदल लिया है और अपने नाम के साथ अपनी पत्नी का नाम जोड़ लिया है।
KRK ने ट्वीट किया,’आज मैंने अपने नाम से ‘खान’ हटाने और अपनी पत्नी का सरनेम ‘कुमार’ अपने नाम में जोड़ने का फैसला किया है। मेरी पत्नी का नाम अनीता कुमार है तो अब मेरा नाम है ‘कमाल रशीद कुमार।’ इससे पहले उनका पूरा नाम कमाल रशीद खान था। इसके साथ ही KRK ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपना नाम भी कमाल रशीद कुमार कर दिया है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
नूपुर तिवारी नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि लोग कहते हैं कि मेरी आंखें छोटी हैं क्योंकि मैं जापान में रहती हूं लेकिन आज मेरी आंखें पहले से कहीं ज्यादा बड़ी हैं और मुझे आपके क्रांतिकारी नारीवादी आंदोलन के इस विषय पर आपका इंटरव्यू लेना अच्छा लगेगा। ऋषभ नाम के यूजर ने लिखा कि अगर उसने अपना सरनेम ही क्यों ना बदला ही लेकिन ये करने के लिए भी हिम्मत चाहिए होती है।
कविता सिंह नाम की यूजर ने लिखा कि दरअसल आपकी पत्नी के नाम के साथ ‘कुमारी’ लिखा जाना चाहिए। इस हिसाब से आपका नाम कमाल राशिद कुमारी हो जाएगा। हितेंद्र नाम के यूजर ने लिखा कि एक बहुत ही साहसिक निर्णय, भारत में आमतौर पर शादी के बाद पत्नी पति का उपनाम अपनाती है। अब आप अभ्यास बदल रहे हैं।
जाकिर अली त्यागी ने लिखा कि अगर आप आपने यूजर नाम में भी से खान हटा देते तो ज्यादा ठीक रहता। शादाब नाम के यूजर ने लिखा, ‘वाह कमाल भाई अच्छा निर्णय है, मुस्लिम के विरोध में खड़े होने से ज्यादा मिलता है। अनिल शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा कि नाम बदलने से क्या होगा, पत्नी के लिए अपने बाप दादाओं के धर्म में वापसी कर प्रेम का इजहार करिए।
बता दें कि कमाल आर खान ने अपना नाम बदलने का फैसला क्यों किया है। इससे जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आ रही है। हालांकि सोशल मीडिया पर लोग उनके इस कदम को सिर्फ पब्लिसिटी कह रहे हैं। बॉलीवुड पर निशाना साधने वाले केआरके लगभग हर फिल्म को लेकर अपने विचार लोगों के साथ शेयर करते हैं।