बॉलीवुड अभिनेता कमाल राशिद खान (KRK) सोशल मीडिया पर अपने बयानों के लिए जाने जाते हैं। अब उन्होंने एक ऐसा पूर्वानुमान किया है जिसके बाद लोग उन्हें ट्रोल करने लगे हैं। उन्होंने पूर्वानुमान किया है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट साल 2022 में शादी करेंगे और 15 सालों बाद रणबीर कपूर आलिया को तलाक दे देंगे।
कमाल आर खान ने अपने ट्विटर अकाउंट से किए गए एक ट्वीट में लिखा, ‘पूर्वानुमान- रणबीर कपूर और आलिया भट्ट साल 2022 के आखिर तक शादी कर लेंगे। लेकिन रणबीर कपूर शादी के 15 सालों बाद आलिया को तलाक दे देंगे।’
केआरके के इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। अवनी नाम की एक यूजर ने लिखा, ‘आप हर चीज़ के बारे में बुरा पूर्वानुमान ही क्यों कर रहे हैं? कुछ अच्छा नहीं बोल सकते?’ गौरंग नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘बकवास, इस तरह के प्रिडिक्शन क्यों कर रहे हो।’ प्रभु नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘प्रेडिक्ट करते-करते अपना भविष्य देखना मत भूलना। चेक करने रहना किसके हाथों मरना लिखा है।’
Prediction 08- Ranbir Kapoor and Alia Bhatt will get married max till end of 2022. But Ranbir Kapoor will divorce her within 15 years after marriage!
— KRK (@kamaalrkhan) July 13, 2021
जिनय नाम के एक यूजर लिखते हैं, ‘क्या तुम चुपचाप नहीं रह सकते, ये कोई मजाक नहीं है।’ वहीं टीना नाम की एक यूजर ने आमिर खान और किरण राव के हालिया तलाक को लेकर केआरके को जवाब दिया, ‘इसका मतलब ये हुआ कि रणबीर आमिर ख़ान के नक्शे कदम पर चल रहा है।’
जुबैर नाम के एक यूजर ने सलमान खान और केआरके के बीच चल रही कानूनी लड़ाई को लेकर केआरके पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘सलमान खान ने छोड़ दिया क्या जो बाकियों से भी पंगे ले रहे हो।’ रिचर्ड पीटर नाम के एक यूजर ने केआरके से पूछा, ‘प्रभु आप महान हो। बताओ मेरी शादी और फिर तलाक कब होगा?’ अजय वर्मा नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘प्रभु जी आप महान हैं। इतना बुरा कैसे बोल लेते हैं आप?’
कमाल आर खान ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और तब्बू के लिए भी कुछ इसी तरह का पूर्वानुमान किया है। कंगना की शादी पर टिप्पणी करते हुए केआरके ने ट्वीट किया, ‘प्रिडिक्शन- अभिनेत्री कंगना रनौत कभी शादी नहीं करेंगी।’तब्बू के लिए इन्हीं शब्दों का इस्तेमाल करते हुए केआरके ने ट्वीट किया था, ‘प्रिडिक्शन- अभिनेत्री तब्बू कभी शादी नहीं करेंगी।’