बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) उर्फ केआरके सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। केआरके (KRK) ने हाल ही में एक ट्वीट कर पीएम मोदी (Pm Modi) पर तंज कसा है। केआरके ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘कांग्रेस ने 70 सालों में कुछ नहीं किया इसलिए मोदी जी भारत को 70 साल पीछे ले जाकर शुरू से विकास करेंगे। सुपर सर शानदार सर मैं वास्तव में इस तरह के सराहनीय कार्य के लिए मोदी जी के साहस और समर्पण को सलाम करता हूं’

कमाल आर खान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब पढ़ा जा रहा है और उनके ट्वीट पर यूजर्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘काश ये मुमकिन हो जाय। मगर मुसीबत ये, कि 70 सालों में ग़द्दारों ने बहुत तरक्की कर ली और अपनी जड़ें गहरे तक जमा ली हैं। अब दोहरी लड़ाई लड़नी पड़ रही है, साज़िशों से भी लड़ना पड़ रहा है और देश को आगे ले जाने की चुनोतियाँ भी हैं। ख़ैर, तुम परेशान मत होना, देश सुरक्षित हाथों में है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘केआरके आप कभी मेरा रिप्लाई नही करते हो बस एक बार बता दो इतनी गालियां सुनने की आदत कैसे पड़ी आपको।’

ऐसा पहली बार नही है कि केआरके ने अपने किसी ट्वीट के जरिए सुर्खियां बटोरी हो। हाल ही में केआरके का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा था। कमाल आर खान ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए लिखा था कि 130 करोड़ जनता के कागज देखने वाली सरकार अब कह रही है कि हम PM Cares Fund के कागज़ नहीं दिखाएंगे। हालांकि इस ट्वीट पर भी वो जमकर ट्रोल हुए थे।

बता दें कि कमाल आर खान यूट्यूब पर काफी पॉपुलर हैं। केआरके को बॉलीवुड फिल्म देशद्रोही और एक विलेन में देखा गया था। बॉलीवुड फिल्मों के अलावा केआरके ने बिग बॉस से भी काफी सुर्खियां बटोरी जहां पर वो जीत तो नही पाए लेकिन अपने कारनामों की वजह से अक्सर चर्चा में बने रहे। फिलहाल केआरके फिल्म क्रिटिक्स की भूमिका में नजर आ रहे हैं यूट्यूब पर उनके रिव्यू को लाखों लोग सुनते और पसंद करते हैं।