बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) उर्फ केआरके ने ट्वीट कर लॉकडाउन (Lockdown) के कारण हो रही दिक्कतों के चलते सरकार पर निशाना साधा है। केआरके ने पीएम मोदी (Pm Modi) पर तंज कसते हुए लिखा, ‘यदि लोग और छोटे बच्चे भोजन के बिना सड़कों पर मर रहे हैं, तो यह वास्तव में अमानवीय कृत्य है। लॉकडाउन को तुरंत खत्म किया जाना चाहिए तभी लगभग 1 करोड़ लोगों को उनके घरों तक पहुंचाया जा सकता है। आप केवल रजिस्ट्रेशन और कुछ गाड़ियों द्वारा इन लोगों को नहीं भेज सकते हैं।’

कमाल आर खान अपने इस ट्वीट के चलते ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। एक यूजर ने केआरके को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘सर क्या आप गरीब लोगों की मदद कर रहे हैं।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘दुबई में बैठकर कुछ भी कहना बहुत आसान है। आपका काम है दुबई में बैठे रहो और सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करो।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘समस्याएं मत बताओ उसका समाधान बताओ।’

ऐसा पहली बार नही है कि केआरके ने अपने किसी ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा था। अभी कुछ दिनों पहले केआरके का एक ट्वीट खूब वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने पीएम मोदी और केन्द्र सरकार पर तंज कसते हुए लिखा था कि 130 करोड़ जनता के कागज देखने वाली सरकार अब कह रही है कि हम PM Cares Fund के कागज़ नहीं दिखाएंगे। हालांकि इस ट्वीट पर भी वो जमकर ट्रोल हुए थे।

बता दें कि कमाल आर खान यूट्यूब पर जाना पहचाना नाम हैं। यूट्यूब पर उनके रिव्यू को लाखों लोग सुनते और पसंद करते हैं। केआरके को बॉलीवुड फिल्म देशद्रोही और एक विलेन में देखा गया था। बॉलीवुड फिल्मों के अलावा केआरके ने बिग बॉस से भी काफी सुर्खियां बटोरी जहां पर वो जीत तो नही पाए लेकिन अपने कारनामों की वजह से हमेशा चर्चा में बने रहे।