बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर हमेशा विवाद होता रहता है। जहां कुछ सेलेब्स का मानना है कि इंडस्ट्री में नेपोटिज्म है। वहीं कुछ स्टार्स का कहना है कि स्टार किड्स के होने से उनको काम नहीं मिलता। इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर भी लोग अपनी अलग-अलग राय रखते रहते हैं। अब हाल ही में ‘जाने जान’ और ‘राज़ी’ समेत कई फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता जयदीप अहलावत ने कहा कि वो नेपोटिज्म में विश्वास नहीं करते हैं। क्योंकि किसी भी स्टारकिड ने कभी उनसे कोई किरदार नहीं छीना है।
मैं दूसरा रणबीर कपूर बनने नहीं आया
द ब्रोकन न्यूज़ 2′ में अपने अभिनय के लिए तारीफ बटोर चुके अभिनेता जयदीप अहलावत से जब पूछा गया कि क्या नेपोटिज्म ने कभी पर्सनल तौर पर उन्हें प्रभावित किया है। उन्हें नहीं लगता कि रणबीर कपूर या वरुण धवन कभी भी उनका कोई किरदार छीन लेंगे। इसके जवाब में जयदीप अहलावत ने कहा कि “वो रणबीर कपूर हैं। अगर किसी को लगता है कि वो स्टारकिड हैं इसलिए अच्छे एक्टर हैं, इस भ्रम में मत रहो कि तुम स्टार किड हो तो, तुम एक अच्छे एक्टर हो जाओगे।
एक्टर ने आगे कहा कि अगर वो आउटसाइडर होते, तब भी वो रणबीर कपूर ही होते। मैं इंडस्ट्री में रणबीर कपूर बनने नहीं आया हूं और अगर कोई लड़की इंडस्ट्री में अगली आलिया भट्ट बनने के लिए आती है, तो भी वो गलत है। मैं दूसरा रणबीर कपूर नहीं हूं, मैं पहला जयदीप अहलावत हूं।” जयदीप का यह बयान काफी सुर्खियों में आ गया है।
जयदीप अहलावत का वर्क फ्रंट
जयदीप अहलावत बॉलीवुड के एक शानदर अभिनेता हैं। 44 वर्षीय जयदीप ने फिल्मों के अलावा वेब सीरीज में भी अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया है। सोनाली बेंद्रे के साथ ‘द ब्रोकन न्यूज 2’ में काम करने के बाद अब एक्टर जल्द ही ‘महाराज’ में दिखाई देने वाले हैं। जिसमें आमिर खान के बेटे जुनैद खान भी हैं। जुनैद इस फिल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं। यह फिल्म 14 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।