देश का माहौल कैसा भी हो लेकिन ऐसा लगता है कि नेताओं की जुबान पर कोई लगाम नहीं है। उत्तर प्रदेश के सीए योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार के एक मंत्री रघुराज सिंह (Raghuraj Singh) ने एक रैली के दौरान मंच से भाषण में कुछ ऐसा कह दिया जिस पर काफी बवाल मच रहा है। दरअसल योगी राज में मंत्री रघुराज ने स्टूडेंट्स को मंच से सीधे-सीधे धमकी दे डाली। उन्होंने कहा कि जो लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बेकार की नारेबाजी कर रहे हैं, उन्हें बक्षा नहीं जायेगा, वो अपनी करतूतों से बाज नहीं आए तो उन्हें दफना दिया जाएगा। मंत्री रघुराज इतने पर ही नहीं रुके बल्कि उन्होंने खुले मंच से पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को लेकर भी कुछ बोल दिया।

अपने इस बड़बोलेपन की वजह से रघुनाथ चारों तरफ से फंसते नजर आ रहे हैं। मंत्री जी के इस बयान पर बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) ने ट्वीट करते हुए उन्हें घेरे में लिया है और उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर मंत्री जी पर लोग भड़कते नजर आ रहे हैं। जावेद जाफरी ने रघुराज सिंह पर हमला बोलते हुए एक ट्वीट किया।

जावेद ट्वीट में लिखा, जागो इंडिया क्या इसी तरह कि सरकार हम सब चाहते थे? भाजपा पर निशाना साधते हए जावेद ने आगे लिखा इनके सांसद और विधायकों पर अनेकों केस दर्ज हैं और इसके बावजूद ये खुलेआम लोगों को धमकाते और नफरत से भरे बयान देते हैं। लेकिन फिर भी ना ही इनके मंत्रियों के खिलाफ कोई कार्रवाई होती है और ना ही कोई सख्त कदम उठाया जाता है। जावेद जाफरी का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब छाया रहा, साथ ही यूजर्स ने इस पर रिएक्शन देते हुए योगी सरकार के मंत्री को आड़े हाथों लिया।

बता दें जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) का जन्म यूपी के जिला मुरादाबा में 4 दिसंबर 1963 में हुआ था। वो मशहूर कॉमेडियन और शोले जैसी बड़ी फिल्म में सुरमा भोपाली का किरदार निभा चुके एक्टर जगदीप के बड़े बेटे हैं। जावेद खुद एक बेहतरी एक्टर डांसर और कॉमेडियन हैं। बॉलीवुड में जावेद अपनी कॉमिक टाइमिंग और डांस के लिये पहचाने जाते हैं। इतना ही नहीं जावेद राजनीति में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं वे साल 2014 में आम आदमी पार्टी से जुड़े थे।