बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा बीते काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। एक्टर के फैंस बेसब्री से उन्हें फिल्मों में देखने के लिए बेकरार हैं। एक्टर को आखिरी बार साल 2019 में ‘रंगीला राजा’ नाम की फिल्म में देखा गया था। वहीं अगर एक्टर की हिट फिल्मों की बात करें तो साल 2009 के बाद गोविंदा ने एक भी हिट नहीं दी है।

90 के दशक में एक समय ऐसा भी था जब एक्टर ने एक साथ 70 फिल्में साइन की थीं। डेब्यू के चार साल के अंदर ही एक्टर ने करीब 40 फिल्में कर ली थीं। वहीं अब गणेश चतुर्थी के अवसर पर एक्टर ने फिल्मों में काम ना करने को लेकर चुप्पी तोड़ी है। इसी के साथ एक्टर ने साल 2022 में 100 करोड़ की फिल्म ठुकराने का बड़ा दावा किया है।

गोविंदा ने ठुकरा दी थी 100 करोड़ की फिल्म

गणेश चतुर्थी के अवसर पर गोविंदा ने मीडिया से बात करते हुए फिल्म ना करने का करण बताया। एक्टर ने कहा कि “मैं आसानी से किसी भी फिल्म को साइन नहीं करता हूं। लेकिन जो लोग सोचते हैं कि मुझे काम नहीं मिल रहा है। तो मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि मुझ पर कृपा है बप्पा की। मैंने बीते साल 100 रुपये का प्रोजेक्ट छोड़ा था।”

आगे गोविंदा ने मजाक में कहा कि “हालांकि मैं शीशे के सामने खडे़ होकर खुद को थप्पड़ मारता हूं क्योंकि मैं कोई प्रोजोक्ट साइन नहीं कर रहा हूं। वो लोग बहुत पैसा दे रहे थे। लेकिन मैं यूं ही कोई रेंडम रोल नहीं करना चाहता था। मैं कुछ ऐसा चाहता था, जो मैंने अतीत में पहले भी किया है। कुछ उस लेवल का चाहिए।” बता दें कि गोविंदा ने 1986 में फिल्म ‘लव 86’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।

ऑनलाइन स्कैम में आया गोविंदा का नाम

बता दें कि 1000 करोड़ के पैन इंडिया ऑनलाइन पॉन्जी स्कैम में गोविंदा का नाम सामने आया है। एक्टर गोविंदा से ‘द ओडिशा इकोनॉमिक ऑफेंसिस विंग’ इस मामले में पूछताछ करेगी। इस स्कैम से जुड़ा गोविंदा के पास नोटिस भी भेजा गया है।