अफगानिस्तान से नाटो सेना की वापसी हो रही है और तालिबान के साथ शांति वार्ता ठप्प है। मई के महीने से ही तालिबान ने अफगानिस्तान में अपना प्रभाव बढ़ाना शुरू किया जो अब तक जारी है। अफगानिस्तान की 34 राज्यों की राजधानियों में से करीब 20 पर तालिबान का खतरा मंडरा रहा है और कई शहरों में तालिबान ने कब्ज़ा कर लिया है। अफगानिस्तान में तालिबान ने भारी तबाही मचाई है और हर रोज लोगों और सैनिकों के मरने की ख़बरें आ रहीं हैं। 15 जुलाई को अफगानिस्तान में तालिबान और अफगानी सेना के बीच लड़ाई में रायटर्स के भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की मौत हो गई। अफगानिस्तान में जारी इस तबाही पर बॉलीवुड एक्टर गजेंद्र चौहान ने एक टिप्पणी की है।

गजेंद्र चौहान ने कहा कि जो लोग भारत में रहने से डरते हैं वो अफगानिस्तान से घूम आएं। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किए गए एक ट्वीट में लिखा, ‘जिन लोगों को भारत में डर लगता है उन्हें कुछ दिन अफगानिस्तान घूम आना चाहिए। तालिबानी लोग पकड़-पकड़ कर डर दूर कर रहे हैं।’

बता दें कि कई जाने माने लोग और सेलेब्रिटी जिनमें आमिर खान भी शामिल हैं, भारत में असहिष्णुता पर सवाल उठा चुके हैं। इसी बात को लेकर गजेंद्र चौहान ने अपनी टिप्पणी की। एक्टर के इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स की भी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। मनीष वर्मा नाम एक यूजर ने लिखा, ‘नसीरुद्दीन शाह और आमिर खान को भी एक बार घूम ही आना चाहिए।’

 

वहीं शिल्पी सिंह नाम की एक यूजर ने गजेंद्र चौहान को आड़े हाथों लेते हुए लिखा, ‘शर्म आनी चाहिए… किसी की मौत का मजाक बनाकर.. वो भी किसी का बेटा था।’ शुभमपांडे नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘अफगानिस्तान, पाकिस्तान जाकर बिरयानी खाने का शौक साहेब को ही है। मालिक से कहो वहीं बस जाएं। भारत को और कितना बर्बाद करेंगे?’

 

अखिलेशियन नाम के एक यूजर लिखते हैं, ‘अफगानिस्तान, पाकिस्तान से ही तुलना करिए आप। बहुत और भी अच्छे देश है कुछ उनसे तुलना करिए और सुधार करने के लिए।’ एकला चलो रे नाम के एक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया, ‘थोड़े दिनों पहले बंगाल का हिंदू ख़तरे में था और आजकल यूपी का है। क्यों ना एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत अफ़ग़ानिस्तान घुमाने की शुरूआत यूपी से की जाए? क्या बोलते हैं?’