महाभारत में युधिष्ठिर के किरदार से मशहूर हुए एक्टर गजेंद्र चौहान आए दिन सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के समर्थन में ट्वीट्स करते रहते हैं जिसे लेकर कई बार वो ट्रोल्स के निशाने पर आ जाते हैं। गजेंद्र चौहान अब एक बार फिर ट्रोल्स के निशाने पर हैं, हालांकि कुछ लोग उनके समर्थन में भी दिखे हैं। दरअसल एक्टर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योगदानों को गिनाते हुए एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि मोदी जी ने अधिकांश लोगों को देशभक्त बना दिया है।

गजेंद्र चौहान ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘बीजेपी/मोदी जी का सबसे बड़ा योगदान – देश के अधिकांश लोगों को देशभक्त और राष्ट्रवादी बना दिया। साथ ही गद्दारों और देशद्रोहियों को बेनकाब करके उनकी पहचान भी करा दी।’ इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

गजेंद्र चौहान के इस ट्वीट पर निशाना साधते हुए परवीन सोनी नाम से एक यूजर ने अखबार की एक खबर शेयर की जिसमें सुप्रीम कोर्ट द्वारा देश की हालत के लिए केंद्र सरकार को फटकार लगाने की खबर छपी है। यूजर ने खबर शेयर करते हुए गजेंद्र चौहान को जवाब दिया, ‘नाकामी छुपाए नहीं छुपती साहब, और अंधभक्त हैं कि मानते ही नहीं।’

 

हुसैन नाम के एक यूजर ने गजेंद्र चौहान से सवाल किया, ‘ अच्छा इसका मतलब आप 2014 से पहले देश भक्त नहीं थे। मोदीजी ने आपको राष्ट्रवादी बनाया?’ पीके नाम से एक यूजर ने लिखा, ‘आपने युधिष्ठिर का सिर्फ अभिनय किया था, सीखा कुछ नहीं। सीख तो आप इन लोगों से रहे हैं।’

 

राहुल मीना नाम से एक यूजर ने लिखा, ‘तुम्हारे मालिक का इतना बड़ा योगदान है कि पूरे विश्व से भीख आ रही है। राष्ट्रवादी और देशभक्त नहीं सिर्फ अंधभक्त बनाए।’ अमित शर्मा नाम से एक यूजर ने गजेंद्र चौहान को जवाब दिया, ‘ये देश द्रोही लोगों की पार्टी है, देश आज हर सेक्टर में पिछड़ रहा है, सिर्फ इस पार्टी के नेताओं की वजह से।’

गौतम नाम से एक यूजर लिखते हैं, ‘मतलब खुद ही खुद को देशभक्त और विरोधियों को देशद्रोही साबित कर लेते हो। पेट्रोल 70 था तो रो रहे थे आज 100 के पार गया तो मोदीजी का योगदान। वाह!’

 

गजेंद्र चौहान इससे पहले भी अपने ट्वीट्स को लेकर ट्रोल हुए हैं। कुछ दिनों पहले कोरोना महामारी को लेकर नरेंद्र मोदी की चौतरफा आलोचनाओं के बीच गजेंद्र चौहान ने यह कहा था कि गाय भले ही अपने मालिक से नाराज़ हो लेकिन रूठकर कभी कसाई के घर नहीं जाती। उनके इस ट्वीट पर भी ट्विटर के एक वर्ग ने उन्हें खूब ट्रोल किया था।