Bollywood, JNU Protest, Citizenship Act: जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (JNU) में हुई हिंसा के मामले में जहां बॉलीवुड का एक धड़ा नागरिकता कानून (CAA) का खुलकर विरोध कर रहा है तो वहीं एक धड़ा इसका समर्थन भी कर रहा है। इस दौरान मुंबई में अभिनेता दलीप ताहिल ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में चल रही समस्या नागरिकता संशोधन अधिनियम से जुड़ी है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों में छात्रों का विरोध स्क्रिप्टेड और पूर्व नियोजित है।
JNU पहुंची थी दीपिका पादुकोण: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण मंगलवार को दिल्ली स्थित JNU यूनिवर्सिटी के छात्रों के सपोर्ट में कैंपस पहुंची थी। दीपिका जेएनयू हिंसा के खिलाफ छात्रों का सपोर्ट करते हुए वहां हो रहे प्रोटेस्ट का हिस्सा भी बनीं। दीपिका पादुकोण के इस रुख ने सोशल मीडिया को दो हिस्सों में बांट दिया है। जहां कुछ लोग दीपिका की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ इसे फिल्म के प्रमोशन के लिए की गई हरकत मान रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड के मशहूर कलाकर दलीप ताहिल ने JNU स्टूडेंट्स का प्रदर्शन प्री प्लांड था।
JNU VC का बयान: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार को हुई हिंसा को लेकर वाइस चांसलर एम जगदीश कुमार ने कहा कि सर्वर रूम पर हमला सुनियोजित तरीके से किया गया था। छात्रों ने केबल खींच दिया था, जिसके बाद हमें सिस्टम को रिस्टोर करने में हमें 3 दिन लगे। कुमार ने कहा कि डेटा सेंटर पर इस कृत्य से यूनिवर्सिटी का कामकाज ठप हो गया।
CAA पर बवाल: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ देश में लाखों लोग सड़कों पर निकले थे। इस नए कानून को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है। जहां पूर्वोत्तर के लोग अपनी संस्कृति को बचाने का हवाला देकर संघर्ष कर रहे हैं तो मुस्लिम समाज इस कानून को संविधान के मूल ढांचे के खिलाफ बताकर विरोध कर रहा है। CAA के खिलाफ JNU समेत देश की कई कालेजों और विश्वविद्यालयों में प्रदर्शन हो रहेव हैं।