बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान पठान की सफलता के बाद से सुर्खियों में बने हुए हैं। किंग खान की पठान ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। इस फिल्म से एक्टर ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर शानदार वापसी की है। वहीं अब एक्टर के फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्म जवान का बेसब्री से इंतजार है।
शाहरुख खान ने जब से अपनी फिल्म जवान की अनाउंटसमेंट की है लोगों के बीच फिल्म को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। उनकी इस फिल्म का निर्देशन साउथ के जाने माने डायरेक्टर एटली करने वाले हैं। फिल्म को लेकर अब एक नया अपडेट सामने आ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म जून में रिलीज की जाएगी।
अब फिल्म की रिलीज डेट सामने आने के बाद बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। केआरके का कहना है कि पठान की तरह अभिनेता जवान का भी प्रमोशन नहीं करेंगे। इस फिल्म को भी वह सोशल मीडिया से ही हिट करवा लेंगे।
केआरके ट्वीट कर की शाहरुख खान की तारीफ
कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए शाहरुख खान की तारीफ की है। केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘शाहरुख ने सभी विकल्पों पर चर्चा करने के लिए अपनी टीम और डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ कई बैठकें की हैं, और आखिरकार उन्होंने 2 जून 2023 को ही जवान को रिलीज करने का फैसला किया है। उनका मानना है कि फिल्म को हिट करवाने के लिए 20 दिन का प्रमोशन काफी है और शाहरुख खान एकदम सही हैं। क्योंकि वो पठान की तरह सिर्फ ट्विटर पर ही प्रमोशन करने वाले हैं।’
फिल्म के प्रमोशन को लेकर कही ये बात
वहीं केआरके ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘शाहरुख पठान का प्रमोशन करने के लिए किसी न्यूज चैनल, किसी शो या किसी इवेंट में नहीं गए और फिल्म ब्लॉकबस्टर रही। वह जवान के लिए भी यही काम कर रहे हैं! वह जवान का प्रमोशन केवल सोशल मीडिया पर ही करेंगे और यह निश्चित रूप से हिट होने वाली है। तो शाहरुख खान ने यह साबित कर दिया हैं कि भीख मांगने से फिल्म हिट नहीं होती।’
कब रिलीज हो रही है फिल्म
बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म जवान में शाहरुख खान को डबल रोल है। इस फिल्म में उनकी टक्कर तमिल सुपरस्टार विजय सेतुपति से होगी। इस फिल्म मे शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण, विजय, साउथ एक्ट्रेस नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि नजर आएंगे।