ट्विटर पर #BoycottChineseProducts ट्रेंड होने के बाद बॉलीवुड सेलेब्स भी इसके सपोर्ट में शामिल हो गए हैं। मिलिंद सोमन के बाद अब अरशद वारसी ने भी ट्वीट कर इस मुहिम का समर्थन किया है। अरशद वारसी ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं पूरे होश में जो भी चीज चाइनीज है धीरे-धीरे उसका इस्तेमाल बंद करने जा रहा हूं। चूंकि हमारी जिंदगी में कई ऐसे प्रोडक्ट्स हैं जो चाइनीज हैं, तो इसमें थोड़ा वक्त लगेगा। पर मैं जानता हूं कि एक दिन मैं चाइनीज फ्री होउंगा। आपको भी ये ट्राई करना चाहिए।’
I am consciously going to stop using everything that is Chinese. As they are a part of most of the things we use, it will take time but I know, one day I’ll be Chinese free. You should try it too …
— Arshad Warsi (@ArshadWarsi) May 30, 2020
अरशद वारसी के इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘सबसे पहले, चीन में बनाए गए iPhone को ड्रॉप करो जिससे आपने यह ट्वीट किया है।’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बहिष्कार करने से कुछ नही होगा। सरकार को बोलो लोकल कामगारों को सपोर्ट करे। कुछ पॉलिसी वगैराह लाए जिससे घरेलू सामान बेहतर हों। चीन के सामान का बहिष्कार करके कहीं और से लोगे तो क्या फायदा हुआ इस बहिष्कार का।’
Boycott karne se kuchh nahi hoga government ko bolo ki local manufacturer ko support kare financially, kuchh policy wagairah laaye jisse local products better ho. Chinese product boycott krke kanhi aur se loge to kya fayda huwa boycott ka??
— mritunjay (@mritunjay_6) May 30, 2020
वहीं अरशद वारसी से पहले एक्टर मिलिंद सोमन ने भी सोशल मीडिया पर इस बात का ऐलान किया था कि वो अब चाइनीज सामान से दूरी बनाएंगे। मिलिंद सोमन ने ट्विटर पर इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा, ‘मैं अब टिक टॉक पर नहीं हूं।’ साथ ही उन्होंने आमिर खान की फिल्म 3 ईडियट्स के लिए प्रेरणा बने सोनम वांगचुक का वीडियो शेयर करते हुए बॉयकाट चीनी उत्पाद का हैशटैग भी इस्तेमाल किया था।
बता दें कि इंजीनियर से शिक्षाविद् बने सोनम वांगचुक ने हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए भारतीय नागरिकों से टिक टॉक और चीनी उत्पाद के बहिष्कार करने की अपील की थी। सोनम वांगचुक ने कहा, ‘इस बार भारत की बुलेट पावर से ज्यादा वॉलेट पावर काम करेगी। इस बार सिर्फ सैनिकों को नही बल्कि भारतीय नागरिकों को भी चीन का जवाब देना होगा।’
सोनम वांगचुक ने आगे कहा, ‘चीन भारत में कारोबार कर हर साल 5 लाख करोड़ रुपये की कमाई करता है और बदले में इस रकम का प्रयोग सीमा पर तैनात हमारे सैनिकों को मारने के लिए करता है। ऐसे में हमें चीन पर दो तरफा हमला करने की जरूरत है। सीमा में तनाव के दौरान हम लोग ये सोचकर आराम से बैठ जाते हैं कि हमारे सैनिक निपट लेंगे।’