बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अनुपम अपने ट्वीट को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। मंगलवार शाम राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की अब इसपर अनुपम खेर का रिएक्शन आया है और उन्होंने अपने ट्वीट से पीएम मोदी का सपोर्ट किया है।
अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा, ‘जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बोलते हैं तो न केवल देश बल्कि पूरा विश्व सुनता है और प्रेरणा लेता है। 130 करोड़ भारतीय आत्मनिर्भरता की कुंजी लेकर चलेंगे तो कामयाबी यकीनन हमारे कदम चूमेगी। वैसे 20,00,000 करोड़ ऐसे दिखते है- 20000000000000! गणित ठीक है ना? शायद! जय हो।’ अनुपम खेर के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
जब भारत के प्रधानमंत्री @narendramodi बोलते हैं तो न केवल देश बल्कि पूरा विश्व सुनता है और प्रेरणा लेता है।130 करोड़ भारतीय आत्मनिर्भरता की कुंजी लेकर चलेंगे तो क़ामयाबी यक़ीनन हमारे क़दम चूमेगी।वैसे 20,00,000 करोड़ ऐसे दिखते है- 20000000000000! गणित ठीक है ना? शायद!#जयहो
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 12, 2020
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम देश को संबोधित करते हुए बीस लाख करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की थी और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लेते हुए कहा, ‘ये आर्थिक पैकेज हमारे कुटीर उद्योग, गृह उद्योग, लघु-मंझोले उद्योग, MSME के लिए है. जो करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन है, जो आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प का मजबूत आधार है।’
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘ये आर्थिक पैकेज देश के उस श्रमिक के लिए है, देश के उस किसान के लिए है जो हर स्थिति, हर मौसम में देशवासियों के लिए परिश्रम कर रहा है। ये आर्थिक पैकेज हमारे देश के मध्यम वर्ग के लिए है, जो ईमानदारी से टैक्स देता है, देश के विकास में अपना योगदान देता है।’ इसके साथ ही पीएम मोदी ने लॉकडाउन 4.0 को लेकर भी जिक्र करते हुए कहा कि ये अन्य लॉकडाउन से थोड़ा अलग होगा। फिलहाल भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते लॉकडाउन लगा हुआ है।