बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (anupam kher) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। कोरोनावायरस की वजह से देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच अभी कुछ समय पहले अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए उन लोगों को लताड़ लगाई है जो लॉकडाउन को विफल और बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
अनुपम ने इस वीडियो को ‘खुद से बातचीत’ नाम दिया। इस वीडियो में अनुपम ने कहा,’हमारे देश में कुछ घटिया प्रवृत्ति के लोग हैं, जो हर देश में होते हैं, लेकिन हमारे यहां कुछ स्पेशल हैं और वही गिने-चुने दोबारा घूम-घूम के आते हैं। देश में लॉकडाउन 95 प्रतिशत कामयाब है, लेकिन ये वो चीजें ढूंढते हैं जहां पर कैसे देश की बेइज्जती की जाए।’
अनुपम ने आगे कहा कि, ‘ ये घटिया लोग हमेशा सोचते हैं कि कहां की तस्वीरें उठाएं कि ऐसा लगे जैसे लॉकडाउन कामयाब नहीं हैं और कैसे उन तस्वीरों को वायरल करें। कैसे उन फोटोज को अखबार के फ्रंट पेज पर डालें। ये 2% लोग लोगों में एक किस्म का डर फैला रहे हैं। देश की बेइज्जती तो करते ही करते हैं, लेकिन डर भी फैला रहे हैं।’
Conversations with myself: Every country has its small share of negative people. Who thrive on making the country feel small. Who spread fear. Let’s defeat their purpose by posting pics of successful lockdown. Continue applauding great work being done by people!!Be positive.pic.twitter.com/hLz0W3hQaG
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 29, 2020
अनुपम ने डर फैला रहे ऐसे लोगों पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘ये इतने घटिया लोग हैं, अपने घरवालों को क्या समझाते होंगे। ये अपने मां-बाप को अपने बच्चों को क्या समझाते होंगे। किस तरह से उनसे कहते होंगे, कि इनका क्या योगदान है देश में। इनकी कोशिश है कि किसी तरह से, किसी ना किसी तरह से जो अच्छा काम हो रहा है देश में, जो 95% लॉकडाउन सफल हो रहा है, उसे बदनाम किया जाए। कैसे हम देश को छोटा दिखाएं, कैसे हम ऐसी हरकतें करें कि लोगों का मनोबल कम हो। अरे इडियट्स कुछ तो शर्म करो।’