बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अनुपम बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं और हर मुद्दे पर खुलकर बातचीत करते हैं। अनुपम खेर कश्मीरी पंडित सरपंच अजय पंडिता की हत्या पर राजनीति से नाराज दिखे और कांग्रेस के नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) की क्लास लगाई। शशि थरूर ने ट्वीट कर लिखा था- ‘धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र के लिए खड़े होने पर कांग्रेसियों की कश्मीर से लेकर केरल तक हत्या की जा रही है। मैसेज साफ है- ‘कांग्रेस मुक्त भारत।’
शशि थरूर के इस ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए अनुपम खेर ने लिखा, ‘प्यारे शशि थरूर जी आप एक पढ़े लिखे इंसान हैं। आपकी सोच को क्या हो गया है? ऐसे हालातों में जब एक आतंकवादी किसी को कश्मीर से कन्याकुमारी तक मार रहा है, वो भारतीय कहलाता है। ना कि किसी राजनीतिक पार्टी का मेंबर। घुमा फिराकर बात को कहने का क्या तरीका है। संगत का इतना बुरा असर।’
O dear @ShashiTharoor!! You are such an educated person. What has happened to your thinking? In this scenario when a terrorist kills anyone from Kashmir to Kanyakumari, he kills an INDIAN. Not a political party member. What a twisted thing to say!! संगत का इतना बुरा असर!! https://t.co/xyv3RHlobR
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 12, 2020
एक यूजर ने लिखा, ‘मोदी से नफरत करते करते न जाने कब ये पूरे गुजराती भाई-बहनों से नफरत करने लगे। इस बात से कोई इंकार नही कर सकता कि ये इंसान पूरे देश से भी नफरत करता होगा। हमें इन्हें इग्नोर करना सीखना होगा। इन पेड #UrbanNaxals का एक ही इलाज है कि इन्हें इग्नोर किया जाए।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘रामचंद्र गुहा 2020 में 1939 के बयान को सही ठहराने की कोशिश कर रहे हैं, शायद वे मानसिक रूप से पिछड़े हुए हैं।’
Chacha Modi se nafrat karte -karte pure Gujarati bhaai behen se nafrat karne
lagey, koi tazzub nahi Chacha pure desh se bhi nafrat karte hain. Chacha ko ignore karna sikhna hoga, in paid #UrbanNaxals ka ek hi ilaaj hai ignore them to
obilivion.
— Manish Mishra (@mannkaish) June 11, 2020
सोशल मीडिया पर बढ़ते विवाद को देख गुहा ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैंने वह कोट सिर्फ इसलिए शेयर किया, क्योंकि रिसर्च के दौरान वह मुझे अच्छा लगा। जब मैं कुछ पोस्ट करता हूं तो वह मेरी रिसर्च का हिस्सा होता है। मैं उन्हें पोस्ट करता हूं, क्योंकि वह मुझे किसी ना किसी तरह से अच्छे लगते हैं। यह संभव है कि मैं किसी बात का समर्थन करूं या किसी का न भी करूं। मगर आपकी तारीफ या गुस्सा उसी व्यक्ति के लिए रखिए जिसकी बात कोट की गई है।’