बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (anupam kher) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन कोई न कोई वीडियो या पोस्ट शेयर करके चर्चा में बने रहते हैं। कोरोनावायरस (coronavirus) की वजह से देशभर में
जारी लॉकडाउन के बीच अभी कुछ समय पहले अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर ने अपने बीते दिनों का किस्सा शेयर किया है जब कामयाबी उनके दिमाग पर चढ़ गई थी।
अनुपम ने इस वीडियो को ‘खुद से बातचीत’ नाम दिया। इस वीडियो में अनुपम ने कहा,’शुरुआती दिनों में जब मुझे कामयाबी मिली तो फिर वो मेरे दिमाग पर चढ़ गई थी। मेरा दिमाग सफलता को पचा नही पा रहा था। उन दिनों हम मद्रास में शूटिंग कर रहे थे और वहां पर हम एक होटल में टहरे हुए थे। इस दौरान मेरे कमरे का एसी नही चल रहा था जिसके बाद मैंन वहां पर काफी बवाल खड़ा कर दिया और कहा कि बिना एसी के मैं शूटिंग के लिए कैसे तैयारी करुंगा। आप लोगों को थोड़ी सी तो समझ होना चाहिए।’
Conversations with myself;
Sometimes life teaches you it’s best lessons unexpectedly. One such lesson was taught to me by none other than @SrBachchan ji. Thank you Sir! Watch it here and remember that this #Lockdown will also ultimately teach us millions of things! Jai Hopic.twitter.com/aXjNqcSLkN— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 12, 2020
अनुपम ने आगे कहा, ‘मैंने उन लोगों से पूछा कि मुझे किसके साथ शूट करना है। उनका जवाब था अमिताभ बच्चन। अमिताभ बच्चन का नाम सुनकर मैं थोड़ा शॉक रह गया। मैं उनके पास गया और कहा कि सर मैं अनुपम खेर सारांश फेम एक्टर ये मेरा सौभाग्य है कि मैं आपके साथ काम कर रहा हूं। अमिताभ बच्चन एक कुर्सी पर कंबल,टोपी लगाए बैठे थे और किताब पढ़ रहे थे। उन्हें देखकर मुझे थोड़ी हैरानी हुई तो मैंन उनसे पूछा सर आपको गर्मी नही लग रही है। अमित जी ने मुझसे कहा अनुपम जब मैं गर्मी के बारे में सोचता हूं तो लगती है। और जब नही सोचता हूं तो नही लगती।’
अनुपम ने बताया कि अमिताभ बच्चन की ये बात हमेशा के लिए उनके दिल मैं बैठ गई और उस दिन के बाद फिर कभी उन्होंने एसी या पंखे को लेकर बवाल नही किया। बता दें कि कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा है। कोरोनावायरस का कहर भारत में ही नही बल्कि पूरे विश्न में देखने को मिल रहा है। इस वायरस से अब तक भारत में 2373 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 8 हजार से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं।