बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह हर रोज किसी ना किसी मु्द्दे को लेकर ट्वीट करते हैं। जिसकी वजह से वह चर्चा में आ जाते हैं। इसके लिए उनकी काफी सराहना की जाती है।
हर बार अपने ट्वीट की वजह से छाए रहने वाले अमिताभ बच्चन अपने ट्वीट को लेकर ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर एक्टर का 13 साल पुराना एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है।
जिसमें उन्होंने महिलाओं के अंडरगारमेंट्स को लेकर एक सवाल पूछा है। इस ट्वीट को देखने के बाद लोग हैरान है कि आखिरकार बिग बी को सोशल मीडिया पर ऐसे सवाल करने की जरूरत क्यों पड़ी!वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि अमिताभ बच्चन से इस तरह की उम्मीद नहीं थी।
अमिताभ बच्चन का ट्वीट
अमिताभ बच्चन का जो पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है। उसमें उन्होंने लॉन्जरी को लेकर सवाल पूछा था। ‘अंग्रेजी भाषा में, ‘ब्रा’ एकवचन और ‘पैंटी’ बहुवचन क्यों है?’ यह ट्वीट एक्टर ने साल 2010 में किया था। जब एक्टर ने यह ट्वीट किया था तो उस दौरान भी काफी ट्रोलिंग हुई थी।
सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे एक्टर
बिग बी का यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। दीपेश नाम के यूजर ने एक्टर के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा कि ‘आखिरकार कोई तो जरुरी सवाल पूछ रहा है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘अच्छा सवाल बच्चन साहब, इसे केबीसी के अगले सीजन में पूछिएगा।’ ‘अमितजी, यह आपका कैसा व्यवहार है?’ एक अन्य ने लिखा है, ‘आखिरकार आपको यही एक सबसे महत्वपूर्ण सवाल लगा?’ एक यूजर ने लिखा कि मेरे दादाजी ऐसा करते तो मैं शर्मिंदा होता।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘आप जैसे गरिमा वाले इंसान को इस तरह के सवाल पूछना शोभा नहीं देता, आपको इस पर माफी मांगनी चाहिए।’ एक यूजर ने लिखा कि क्या कोई इनकी मदद करना चाहेगा। एक ने लिखा कि ‘शराब के नशे में सलमान खान भी ऐसा नहीं लिखेंगे।’
इन फिल्मों में नजर आएंगे बिग बी
वहीं एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह टाइगर श्रॉफ के साथ ‘गणपत’, प्रभास और दीपिका के साथ ‘कल्कि 2898 AD’ और ‘द इंटर्न’ की रीमेक फिल्म में नजर आएंगे। ये भारत की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है. वह आखिरी बार रणबीर कपूर के साथ ब्रह्मास्त्र में नजर आए थे। हाल ही उन्होंने ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ की शूटिंग शुरू की है।