Akshay kumar, filhaal part 2 song: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने हाल ही में म्यूजिक वीडियो ‘फिलहाल’ से म्यूजिक एलबम में अपना डेब्यू किया था। अक्षय कुमार के इस सॉन्ग को यूट्यूब पर काफी प्यार दिया गया। अक्षय कुमार के इस गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि दो महीनों के भीतर ही इस सॉन्ग ने यूट्यूब पर 541 मिलियन व्यूज पार कर इतिहास रच दिया है। अब ‘फिलहाल’ से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है।
जल्द ही दर्शकों को ‘फिलहाल पार्ट 2’ देखने को मिलने वाला है। इस बात की जानकारी खुद अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस सॉन्ग से जुड़ा पोस्टर शेयर करते हुए दी है। अक्षय कुमार इसके पोस्टर को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखते हैं कि लव स्टोरी आगे बढ़ती है एक दूसरे गाने के साथ। हैशटैग फिलहाल पार्ट 2।
मालूम हो कि ये गाना भी एक अधूरी प्रेम कहानी पर आधारित होगा। इससे पहले फिलहाल सॉन्ग भी प्रेम कहानी पर आधारित था जिसमें दो प्रेमी समाज के बनाए नियमों की वजह से एक नहीं हो पाते।
इससे पहले ‘फिलहाल’ सॉन्ग के सक्सेस के बाद अक्षय कुमार ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए बी प्राक नुपुर, जानी, अरविंदर खाइरा, अजीम दयानी और सभी प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया था। अक्षय ने शुक्रिया अदा करते हुए कहा था कि जब मैंने ये गाना सुना तब मुझे लगा कि ये शानदार है। मगर मैंने कभी ये नहीं सोचा था कि इस गाने को ऐसा रिस्पॉन्स भी मिल सकता है।
बताते चले कि ‘फिलहाल’ सॉन्ग के बोल मशहूर पंजाबी गीतकार जानी ने लिखे हैं। वहीं इसको आवाज बी प्राक ने दी थी। ‘फिलहाल पार्ट 2’ में भी दर्शकों को एक बार फिर से अक्षय कुमार, बी प्राक और जानी की तिकड़ी देखने को मिलेगी।