कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के इस संकट में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सोनू सूद (Sonu Sood) के बाद बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay devgn) भी आगे आए हैं। कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित मुंबई के धारावी की मदद के लिए बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन और उनकी टीम लगातार काम कर रही है और अन्य लोगों से भी धारावी की मदद के लिए आगे आने की अपील की है।

COVID-19 का मुख्य केंद्र बन चुके धारावी में कोरोना वायरस महामारी को लेकर अजय देवगन ने ट्वीट कर लिखा, ‘धारावी COVID-19 महामारी का मुख्य केंद्र बन चुका है। एमसीजीएम के सपोर्ट से कई लोग और एनजीओ यहां काम कर रहे हैं और जरूरतमंद लोगों तक राशन और हाइजीन किट्स मुहैया करा रहे हैं। हम लोग भी ADFF के जरिये 700 परिवारों की मदद कर रहे हैं। मैं आप लोगों से भी डोनेट करने की अपील करता हूं।’

अजय देवगन द्वारा उठाए गए इस कदम पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और एक्टर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने अजय देवगन की तारीफ करते हुए लिखा, ‘हमें आप पर गर्व है सर। ऐसे ही अच्छा काम करते रहिए। हम आपके साथ हैं।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सलाम है आपको। आपको और आपके परिवार को हमारी तरफ से ढेर सारा प्यार।’

बता दें कि कोरोनावायरस के चलते भारत ही नही बल्कि पूरा विश्व परेशानी झेल रहा है। अब तक इस जानलेवा वायरस से भारत में 1 लाख 50 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि 4,531 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए इस वक्त देश में लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है जो कि 31 मई को खत्म होने जा रहा है।