बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए इम्युनिटी बढ़ाने वाली दवा का प्रमोशन किया जिसपर उन्हें ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा है। अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हैलो दोस्तों, अब मैं एक महीने से अधिक समय से IMMU 10T ले रहा हूं। यह एक प्रभावी इम्युनिटी बूस्टर है। इसने वास्तव में मेरे लिए काम किया है। यदि आप इसे आज़माना चाहते हैं, तो आजमा सकते हैं।’
Hi friends, I’ve been taking IMMU 10T for over a month now. It’s an effective immunity booster. It has really worked for me. If you are inclined to try it, it’s on @amazonIN #YouthSecrets
https://t.co/uJDnHVh6Ol— Ajay Devgn (@ajaydevgn) July 7, 2020
अजय देवगन अपने इस ट्वीट के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। एक यूजर ने अजय देवगन को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘विमल गुटखे से भी इम्युनिटी बढ़ती है क्या सर?’ इस ट्वीट के साथ यूजर ने अजय देवगन के विमल पान मसाले वाले विज्ञापन का वीडियो भी शेयर किया था। एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अरे सर आपका सुनकर ही विमल ट्राई किया था अब मुझे इसकी आदत हो चुकी है जो जा ही नही रही है।’
Sir vimal se bhi milta hai kya immunity ? pic.twitter.com/cpekBh7ZQ2
— ranjeet(@akkian_RT) July 7, 2020
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये क्या बकवास है। एक काम करें आपके पास बहुत पैसा है तो भारत में जितने भी गरीब हैं सबको यह दवा भेजो। किसी प्रोडक्ड को प्रमोट मत करें क्योंकि हमें इस बात का अच्छे से पता है कि इन्हें प्रमोट करने के लिए आप करोड़ो की फीसे लेते हो।’
बता दें कि इस वक्त भारत ही नही बल्कि पूरा विश्व कोरोना वायरस की मार झेल रहा है। अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत में कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है। भारत में अब तक 7 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं वहीं 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस वक्त भारत मे 267,204 कोरोना के एक्टिव केस हैं।