बॉलीवुड के गलियारों में बीते काफी समय से आदित्य रॉय कपूर और एक्ट्रेस अनन्या पांडे के अफेयर की अफवाहें सुनने को मिल रही है। हालांकि दोनों में से किसी ने कभी अपने रिश्ते को लेकर खुलकर कमेंट नहीं किया है।

लेकिन अब इन सभी खबरों पर मुहर लगती नजर आ रही है। क्योंकि बी-टाउन का ये नया कपल हाल ही में साथ में वेकेशन पर रोमांटिक अंदाज में नजर आया है। जिनकी सीक्रेट वेकेशन से रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन वायरल तस्वीरों को देखने के बाद तो फैंस ने इनके रिलेशनशिप पर मुहर भी लगा दी है।

कपल की रोमांटिक फोटोज आई सामने

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर स्पेन में वेकेशन मना रहे हैं। इस न्यू कपल की तस्वीरें मानव मंगलानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की हैं। इन फोटोज में कपल एक दूसरे की बाहों में बाहें डाले नजर आ रहा है। एक तस्वीर में तो एक्टर ने अनन्या को गले भी लगाया हुआ है।

तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा गया है- ‘ब्रांड न्यू कपल अलर्ट लिस्बन में आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे एक साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। इन तस्वीरों में जहां आदित्य रॉक कपूर ब्लैक शॉर्ट्स और बलू टीशर्ट में रहे हैं तो वहीं अनन्या पांडे ब्लू लॉन्ग ड्रेस में नजर आ रही हैं। जिसमें वो काफी सुंदर लग रही हैं। वहीं मंगलवार को अनन्या और आदित्य रॉक कॉन्सर्ट में भी गए थे। जहां कि झलक एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दिखाई थी।

कैसे शुरू हुई दोनों के अफेयर की चर्चा

बता दें कि दोनों के लिंकअप की खबर तब से चल रही हैं, जब बीते वर्ष ये एक साथ में कृति सेनन की दिवाली पार्टी में पहुंचे थे। इसके बाद करण जौहर के चैट शो में खुद आदित्य ने भी इस बात का हिंट दिया था। वहीं एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर ने यह जिक्र किया था कि आदित्य रॉय कपूर एक लड़की को डेट कर रहे हैं, जिसका नाम ‘ए’ से शुरू होता है।

कपल का वर्कफ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो आदित्य रॉय कपूर फिलहाल अनुराग बसु की आागामी फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ में बिजी हैं। यह फिल्म ‘लाइफ इन अ…मेट्रो’ का सीक्वल है। वहीं अनन्या पांडे आयुष्मान खुराना के साथ ‘ड्रीम गर्ल 2’ में नजर आएंगी।