बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से की थी। इस फिल्म में करीना कपूर भी नजर आई थीं। करीना की भी ये डेब्यू फिल्म थी और दर्शकों ने इस फिल्म को काफी पसंद भी किया। इस फिल्म के बाद अभिषेक बच्चन कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रहे, लेकिन ये सफर उनके लिए आसान नहीं था।

एक्टर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे वह हमेशा से अभिनेता बनना चाहते थे और इसलिए उन्होंने कई निर्देशकों से मुलाकात की, लेकिन कोई भी अमिताभ के बेटे को लॉन्च करने की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहता था। ऐसे में अभिषेक और उनके दोस्त ने स्क्रिप्ट खुद लिखने का फैसला किया, लेकिन वह भी आगे नहीं बढ़ पाई।

इसी के साथ एक्टर ने बताया कि उस दौरान उनके पिता अभिषेक बच्चन भी कठिन समय से गुजर रहे थे। और इस दौरान, उन्होंने प्रोडक्शन असिस्टेंट और सहायक निर्देशक के रूप में काम करना शुरू कर दिया। हालांकि, एक दिन अमिताभ ने अभिषेक को फिल्मफेयर पुरस्कारों में साथ चलने के लिए आमंत्रित किया, जिसके बाद उनका जीवन बदला। एक्टर ने खुलासा किया कि उनके पास फिल्मफेयर में जाने के लिए कपड़े खरीदने के भी पैसे नहीं थे।

Also Read

जब कोई नहीं करना चाहता था अभिषेक को लॉन्च

अभिषेक बच्चन ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि ‘फिल्मफेयर में जाने के लिए महीनों पहले से योजना बनाई जाती थी कि क्या पहनना है क्योंकि उन दिनों कपड़े खरीदने पड़ते थे। उन दिनों कोई भी मुफ्त कपड़े नहीं देता था। यह एक अवसर था, लेकिन फिर मैंने सोचा, ‘क्या पहनूं? मुझे नहीं पता था कि क्या पहनूं और अब अजीब लगता है, लेकिन मेरे पास इतने कपड़े भी नहीं थे। हम उस समय एक कठिन दौर से गुजर रहे थे और खर्चा नहीं कर सकते थे। और कोशिश कर रहे थे जितना हो सके कम खर्चे करें।’

कपड़े खरीदने के नहीं थे पैसे

एक्टर ने आगे कहा कि ‘मैंने नहीं सोचा था कि जींस और टी-शर्ट में दिखना समझदारी होगी। इसलिए मैंने शेरवानी पहनी थी, जो कुछ साल पहले मेरी बहन की शादी के लिए बनाई गई थी। अभिषेक ने आगे कहा कि जेपी दत्ता ने उसी साल फिल्म बॉर्डर के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता था और जब वे मंच से नीचे चल रहे थे, तो जब उन्होंने मुझे देखा तो वह हैरान रह गए। दो दिन बाद उन्होंने मुझसे मिलने के लिए कहा और इसके चलते मुझे मेरी पहली फिल्म ‘रिफ्यूजी’ फिल्म गई।’

अभिषेक बच्चन का वर्कफ्रंट

वहीं अभिषेक बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में फिल्म घूमर’ में नजर आए थे। इस फिल्म में सैयामी खेर भी अहम भूमिका में थीं। फिल्म में अभिषेक बच्चन ने एक पूर्व खिलाड़ी और कोच के किरदार निभाया था। फिल्म ZEE5 पर देखी जा सकती है। अब एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ के अगले भाग में नजर आ सकते हैं। इसके अलावा वह ‘दसवीं’ के सीक्वल को लेकर भी चर्चा में हैं।