बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) के सबसे करीबी सदस्यों में से एक असिस्टेंट अमोस पॉल (Amos Paul) का मंगलवार को निधन हो गया। आमिर के असिस्टेंट को बीते दिन हार्ट अटैक आया था। आमिर को अमोस के निधन से गहरा झटका लगा है। आमिर और अमोस 90 के दशक से साथ काम कर रहे थे। अमोस पॉल का आज अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में आमिर खान पत्नी किरण राव के साथ पहुंचे और अमोस पॉल को अंतिम विदाई दी।

आमिर खान से जुड़ी कुछ फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। तस्वीरों में आमिर खान और किरण राव मास्क पहने असिस्टेंट के परिवार के सामने हाथ जोड़कर खड़े नजर आ रहे हैं। साथ ही इस दुख की घड़ी में आमिर खान, अमोस के परिवार को सांतवना देते दिख रहे हैं। आमिर खान, अमोस के परिवार के साथ दाह संस्कार तक मौजूद रहे। आमिर खान के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी भी अमोस के अंतिम दर्शन के लिए पहुंची।

अमोस पॉल का अंतिम संस्कार मुंबई के शिवड़ी इलाके में स्थित श्मशान भूमि में किया गया। इस दौरान आमिर और किरण लॉकडाउन के नियमों का पालन करते दिखे और पूरे टाइम मास्क में ही नजर आए। बता दें कि अमोस ने लगभग दो दशकों तक आमिर खान के साथ काम किया है वहीं उन्होंने रानी मुखर्जी के साथ भी 4 सालों तक काम किया था।

अमोस को किसी तरह की कोई बीमारी नहीं थी। अचानक ही उनकी मौत से आमिर और उनके परिवार को गहरा सदमा लगा है। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर और इरफान खान का भी निधन हुआ था लॉकडाउन के चलते इनके अंतिम संस्कार में कुछ करीबी लोग ही नजर आए थे। वहीं आमिर खान ने भी इन दिग्गज कलाकारों के निधन पर दुख प्रकट किया था।