Bollwood Actor, Nawazuddin Siddiqui : बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बहन सायमा तमशी सिद्दीकी का कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद निधन हो गया। पारिवार के लोगों ने इसकी जानकारी मीडिया को दी है।  तमशी 18 साल की उम्र में ही स्तन कैंसर से पीड़ित हो गई  थीं। अभिनेता ने बहन के कैंसर होने की जानकारी उनके बर्थ डे पर ट्वीट कर दी थी। उन्होंने ने महाराष्ट्र के पुणे में एक अस्पताल में अंतिम सांस ली।

नवाज अमेरिका में कर रहे थे शूंटिग: सायमा का निधन शनिवार (7 दिसंबर) को हुई थी। उनके परिवार वालों ने भाषा को बताया कि सायमा के निधन के समय नवाजुद्दीन अमेरिका में ‘ नो लैंड्स मैन’ की शूंटिग कर रहे थे। सायमा का अंतिम संस्कार उत्तर प्रदेश के बुढ़ाना में रविवार को होगा। अभिनेता ने पिछले साल अक्टूबर में ट्विटर पर अपनी बहन को उनके 25वें जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें कैंसर होने की जानकारी दी थी।

Hindi News Today, 08 December 2019 LIVE Updates: बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कुछ इस अंदाज में दी थी जन्मदिन की बधाई: अभिनेता ने बहन को याद करते हुए लिखा था कि मेरी बहन को 18 साल की उम्र में ही एडवांस स्टेज के स्तन कैंसर का पता चला था लेकिन उसकी ऊर्जा और उत्साह ही है कि वह तमाम बाधाओं के बाद भी खड़ी है। उन्होंने लिखा था कि वह 25 साल की हो गई हैं और अब भी संघर्ष कर रही हैं। इस ट्वीट के साथ अभिनेता ने सायमा की तस्वीर भी पोस्ट की थी।

हाउसफुल 4 में आए थे नजर: नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के एक सफल अभिनेता हैं। वह पिछली बार फिल्म हाउसफुल 4 में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार, राणा दग्गुबाती, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, पूजा हेगड़े, कृति सनन और कृति खरबंदा की अहम भूमिका हैं।