Bold Netflix Web Series: बड़े परदे पर बोल्ड कंटेंट देखने में अक्सर लोग हिचकिचाते हैं, लेकिन बीते कुछ सालों में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स इसका विकल्प बनकर उभरे हैं। अमेजन, नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी पर तमाम बोल्ड कंटेंट वाली फिल्में-सीरीज मौजूद हैं। इनकी खूब चर्चा भी हुई है। अगर आप भी कुछ ऐसे ही रोमांटिक, क्राइम, सस्पेंस और ऐतिहासिक विषयों पर आधारित कंटेंट की तलाश में है तो हम आपके लिए नेटफ्लिक्स की 5 ऐसी वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं। यहां जानिए इस सीरीज के बारे में:
Vikings: वाइकिंग्स (Vikings) नेटफ्लिक्स की सबसे चर्चित वेब सीरीज में से एक है। इसके अब तक कुल 6 सीजन आ चुके हैं और सभी सुपरहिट रहे। इस सीरीज में वाइकिंग्स लड़ाकों के कारनामों को दिखाया गया है। सीरीज में तमाम बोल्ड कंटेंट भी हैं। 25 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर ‘वाइकिंग्स: वल्हाला’ रिलीज होने वाली है। इसे वाइकिंग्स का अगला पार्ट कहा जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस सीरीज के 24 एपिसोड हैं। हाल ही में नेटफ्लिक्स पर इसका ट्रेलर भी रिलीज किया गया। Vikings: Valhalla एक तरीके से योद्धाओं और राजाओं की एक नई पीढ़ी पर बेस्ड कहानी है।
Narcos: यह सीरीज इतिहास के सबसे बड़े और सबसे अमीर ड्रग माफिया कहे जाने वाले पाब्लो एस्कोबार पर आधारित है, जो कोलंबिया का रहने वाला था। ‘Narcos’ में दिखाया गया है कि किस तरह पाब्लो एस्कोबार सरकारी संरक्षण-मदद के बूते अपराध की दुनिया में इस कदर बढ़ता गया कि दुनिया के दस सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल हो गया।
Spartacus: स्पार्ट्कस (Spartacus) न्यूजीलैंड में निर्मित एक अमेरिकी टीवी सीरीज है, जिसका प्रीमियर 22 जनवरी, 2010 से 12 अप्रैल, 2013 तक हुआ था। इस सीरीज ने भी अपने बोल्ड और वायलेंट कंटेंट के चलते दुनियाभर का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। सीरीज में दिखाया गया है कि किस तरीके से ग्लैडिएटर्स रोमन साम्राज्य को घुटने पर ला देते हैं। यह सीरीज आपको थ्रिलर जर्नी का अहसास कराएगी।
Versailles: ये एक फ्रेंच हिस्टॉरिकल ड्रामा सीरीज है, जो फ्रेंच शासक लुई XIV के शासनकाल के इर्द-गिर्द घूमती है। इस सीरीज में लुई XIV के दरबार की तमाम घटनाओं से लेकर वर्साय के दुनिया के ग्लैमर-फैशन का सेंटर बनने की यात्रा को दिखाया गया है। सीरीज में तमाम बोल्ड सीन भी हैं। ओटीटी पर अगर आप भी किसी थ्रिलर की तलाश कर रहे हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
Marco Polo: मार्को पोलो नेटफ्लिक्स पर दिखाए जाने वाले शानदार ऐतिहासिक वेब-सीरीज में से एक है। मार्को पोलो के अबतक कुल तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं। यह सीरीज मंगोल शासक कुबलई खान के दरबार और मार्को पोलो की मंगोल साम्राज्य की यात्रा और उसके अनुभवों पर आधारित है।