एक मीडिया ऑर्गनाइजेशन ने शनिवार को सोशल मीडिया पर रेप और जान से मारने की धमकी दिए जाने के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वेब पोर्टल The Quint ने अपनी शिकायत में कहा है कि वे यूट्यूब पर वायरल हो चुके विवादित रैप सॉन्ग ‘बोल ना आंटी आऊं क्या’ के गायक ओम प्रकाश मिश्रा और उसके सपोर्टर्स के खिलाफ उनकी पत्रकार को धमकाने और फेसबुक पेज पर आपत्तिजन टिप्पणी करने के लिए शिकायत दर्ज कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक ओम प्रकाश और उसके सपोर्टर्स ने 22 सितंबर को द क्विंट के दफ्तर के बाहर जमा होने की धमकी दी है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक गौतम बुद्ध नगर के एसपी सिटी अरुण कुमार ने कहा- साइबर सेल इस मामले की जांच कर रही है। जांच जारी है, इस पर जरूरी एक्शन लिया जाएगा।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक The Quint की पत्रकार दीक्षा शर्मा ने बताया कि मामला तब शुरू हुआ जब यूट्यूब से ओमप्रकाश मिश्रा का वीडियो हटा दिया गया। हालांकि ऐसा उनकी वजह से नही किया गया था लेकिन उन्हें इसके लिए ऑनलाइन नहीं होते हुए भी उन्हें व्हाट्सएप, फेसबुक समेत अन्य जगहों पर धमकाया गया। बता दें कि यूट्यूब पर से ओमप्रकाश के इस वीडियो को हटाए जाने से पहले इस पर तकरीबन 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके थे। हालांकि यूट्यूब पर से इसे हटाने का कोई फायदा इसलिए नहीं हुआ क्योंकि इसे पहले ही कई अन्य लोग डाउनलोड कर चुके थे और इसे दोबारा से वीडियो शेयरिंग साइट पर अपलोड कर दिया गया।

गौरतलब है कि हाल ही में कुछ लोग कनॉट प्लेस में इसी गाने को चीख चीख गा रहे थे और उन्होंने सेंट्रल पार्क से लेकर जनपथ तक इस गाने को चीख चीख कर गाया। बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और लोग इसे खूब चाव से देख रहे हैं। लेकिन इस में इस्तेमाल किए गए वल्गर कंटेंट और डबल मीनिंग शब्दों के चलते इसका विरोध किया जा रहा है।