Bobby Deol On Saiyaara Success: अहान पांडेय और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है। इसने दुनियाभर में 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। वहीं, भारत में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है और अब भी इसकी कमाई जारी है। ऐसे में अब बॉबी देओल ने बताया कि वो अहान पांडेय की दमदार शुरुआत से काफी खुश हैं। उन्होंने ये भी बताया कि जब मूवी की स्क्रीनिंग में एक्टर ने ये फिल्म देखी तो वो अपने आंसू रोक नहीं पाए। बॉबी ने अहान के बचपन को भी याद किया।

हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, ‘एनिमल’ फेम एक्टर ने कहा कि उन्हें ‘सैयारा’ बहुत अच्छी लगी। वो बहुत खुश थे क्योंकि अहान उनके सामने ही बड़े हुए हैं। उन्होंने उन दिनों को याद किया जब अहान छोटे थे और स्पाइडर मैन का आउटफिट पहनकर पंचिंग बैग पर मुक्का मारते थे। बॉबी बताते हैं कि वो शुरू से ही बहुत एनर्जेटिक रहे हैं।

अहान ने किया 8 साल का इंतजार- बॉबी देओल

बॉबी देओल के अनुसार, अहान पांडेय के डेब्यू को लेकर उन्हें ऐसा लगा कि जैसे उनके ही बच्चे ने सिनेमा में पहला कदम रखा हो। एक्टर बताते हैं अहान ने ‘सैयारा’ की रिलीज के लिए 8 साल का इंतजार किया है। ‘एनिमल’ एक्टर ने बताया कि अहान को ये फिल्म कैसे मिली। उन्होंने कहा कि इसके पीछे का भी एक कमाल का किस्सा रहा है। वो बहुत खुश थे। बॉबी ने बताया कि वो इस फिल्म को देखने के दौरान बहुत रोए थे। इसे उन्होंने काफी इमोशनल कहानी बताया।

बॉबी देओल ने की मोहित सूरी की तारीफ

बॉबी देओल ने कहा कि मोहित सूरी ने बहुत गजब का काम किया है। एक्टर ने ‘सैयारा’ को एक डायरेक्टर मेड फिल्म बताया। उन्होंने एक्टर्स के किरदारों की भी तारीफ की। अहान और अनीत को देखना उनके लिए दिलचस्प था। बॉबी कहते हैं कि मोहित ने स्क्रीनप्ले शानदार बुना। एक्टर ने इसकी कहानी, म्यूजिक और हर चीज की तारीफ की।

बहरहाल, ‘सैयारा’ की सक्सेस के बाद अहान पांडेय और अनीत पड्डा की नई फिल्म के ऐलान इंतजार फैंस कर रहे हैं। क्योंकि दोनों की हिंदी सिनेमा में शुरुआत शानदार रही है। ऐसे में देखना होगा कि इनकी जोड़ी और किस फिल्म में नजर आते हैं और इनकी सोलो फिल्में कौन सी आती हैं साथ ही पर्दे पर कैसी परफॉर्म करती है। दिमाग के परखच्चे उड़ा देंगी ये 5 क्राइम-थ्रिलर, वीकेंड बनाना है खास तो ओटीटी पर मौजूद इन फिल्मों को फौरन करें वॉच लिस्ट में शामिल